अरुण योगीराज कर्नाटक के मशहूर शिल्पकार हैं, कम उम्र में न जाने कितनी नामीमूर्तियां बना दी हैं, लेकिन, एक समय था जब शिल्पकार का काम नहीं करना चाहते थे,फिर क्या हुआ? कैसे इनकी जिंदगी ने टर्न लिया और देश के चर्चित मूर्तिकार बन गए?जानिए अयोध्या के राम मंदिर के लिए श्रीराम की मूर्ति बनाने वाले अरुण योगीराज कीकहानी.