देश के प्रधानमंत्री को देश के ही 50 लोगों ने एक चिट्ठी लिखी. इन 50 लोगों मेंलेखक, कलाकार, एक्टर, डायरेक्टर और प्रोफेसर्स हैं. चिट्ठी मीडिया में आई तो बवालमच गया. क्योंकि इन लोगों ने चिट्ठी के माध्यम से पीएम का ध्यान मॉब लिंचिंग कीघटनाओं की तरफ खींचना चाहा था. लेकिन इस चिट्ठी में जो बातें लिखी गई हैं, उसकेआधार पर इसे लिखने और इस पर साइन करने वाले लोगों को देशद्रोही बताया जाने लगा है.इस मामले को कायदे से समझने के लिए हमने फिल्ममेकर अनुराग कश्यप से बात-चीत की.चिट्ठी पर साइन करने वालों में अनुराग भी हैं. देखिए अनुराग कश्यप का एक्सक्लूसिवइंटरव्यू.