चाचा शरद पवार के साथ बगावत करते हुए अजित पवार बीजेपी-शिवसेना सरकार में शामिल होगए हैं. अजित पवार महाराष्ट्र के उप-मुख्यमंत्री बन गए हैं. दावा किया है कि अजितपवार के साथ NCP के 30 विधायक है. साथ ही अजित पवार के साथ NCP के बड़े नेता जैसेछगन भुजबल, अनिल पाटिल, दिलिप वालसे पाटिल सरकार में मंत्री पद की शपथ ले रहे हैं.खबरों के मुताबिक कुल 9 विधायक मंत्री बन रहे हैं. हालांकि इस पूरे घटनाक्रम मेंअभी तक ये साफ नहीं हुआ है कि अजित पवार के इस कदम पर शरद पवार का क्या रुख है.देखें वीडियों.