कार्ड नहीं होगा तो भी ATM से इस 'फॉर्मूले' से पैसे निकाल सकते हैं
ICICI बैंक ने नया फ़ीचर लॉन्च किया है.
अभिषेक
23 जनवरी 2020 (Updated: 23 जनवरी 2020, 06:43 IST)
ICICI बैंक ने अपने ग्राहकों की लाइफ़ आसान करने के लिए एक नया फ़ीचर लॉन्च किया है. ICICI बैंक के कस्टमर अब बिना डेबिट कार्ड के भी ATM से पैसे निकाल सकेंगे. इसके लिए बस iMobile ऐप से रिक्वेस्ट जनरेट करना होगा. यानी अगर आपका अकाउंट ICICI बैंक में है, आपको कैश की ज़रूरत है लेकिन डेबिट कार्ड घर भूल आए हैं. ऐसे में iMobile ऐप के जरिए आप कैश निकाल सकेंगे. पूरी जानकारी के लिए वीडियो देखें.