एक होती है आदत. एक होती है लत. आदत तो अच्छी बुरी हो सकती है, लेकिन लत कोई भी होआख़िरकार बुरी ही साबित होती है. एक बला है पबजी. वीडियो गेम है. और इसकी आदत कब लतमें बदल जाती है ये कोई नहीं जानता. रिपोर्ट्स के मुताबिक़, आंध्र प्रदेश से एकमामला सामने आया है. 16 साल के एक लड़के ने पबजी खेलने के चक्कर में अपनी जान गंवादी. पूरी खबर देखें वीडियो में.