दी लल्लनटॉप शो: कंगना रनौत की 'Emergency' कैसे और कब रिलीज़ होगी?
फिल्म की रिलीज़ पर बात कहां तक पहुंची और आगे कंगना के पास क्या रास्ते हैं? देखिए वीडियो रिपोर्ट...
Advertisement
आज दी लल्लनटॉप शो में बताएंगे सेंसर बोर्ड ने कंगना रनौत की फिल्म Emergency में कौन से कट्स लगाने के लिए कहा? फिल्म की रिलीज़ पर बात कहां तक पहुंची और आगे कंगना के पास क्या रास्ते हैं? इसके अलावा बात होगी कि बेंगलुरु के महालक्ष्मी मर्डर केस में कौन से खुलासे हुए? आरोपी के भाई ने क्या बताया? इस बार की संसदीय समितियों में कौन सा बड़ा बदलाव देखने को मिला?