तबला वादक उस्ताद जाकिर हुसैन का निधन, अमेरिका में ली अंतिम सांस
मशहूर तबला वादक उस्ताद जाकिर हुसैन (Zakir Hussain) का निधन हो गया है. करीब एक हफ्ते पहले अमेरिका के सैन फ्रैंसिस्को के एक अस्पताल में उन्हें एडमिट किया गया था. उनका निधन इडियोपैथिक पल्मोनरी फाइब्रोसिस नामक बीमारी की वजह से हुआ है.
मशहूर तबला वादक उस्ताद जाकिर हुसैन (Zakir Hussain) का निधन हो गया है. वो 73 साल के थे. परिवार वालों ने इस बात की पुष्टि की है. करीब दो हफ्ते पहले अमेरिका के सैन फ्रैंसिस्को के एक अस्पताल में उन्हें एडमिट किया गया था. बताया गया कि जाकिर हुसैन का ब्लड प्रेशर ठीक नहीं चल रहा था. हालत ज्यादा खराब होने पर 15 दिसंबर की सुबह उन्हें अस्पताल के ICU में एडमिट किया गया था.
16 दिसंबर की सुबह उनके परिवार की ओर से इंडिया टुडे को दिए गए एक बयान में उनके निधन की पुष्टि की गई. कहा गया,
11 साल की उम्र में किया था पहला कॉन्सर्ट“दुनिया के सबसे बेहतरीन संगीतकारों में से एक जाकिर हुसैन का 73 साल की उम्र में सैन फ्रांसिस्को में निधन हो गया. उनका निधन इडियोपैथिक पल्मोनरी फाइब्रोसिस नामक बीमारी की वजह से हुआ है. वह अपने पीछे एक असाधारण विरासत छोड़ गए हैं, जिसे दुनियाभर के अनगिनत संगीत प्रेमी संजोकर रखेंगे और इसका प्रभाव आने वाली कई पीढ़ियों तक रहेगा.”
जाकिर हुसैन का जन्म 9 मार्च 1951 को हुआ था. उनके पिता अल्लाह रक्खा भी जाने माने तबला वादक थे. जाकिर हुसैन की प्रारंभिक शिक्षा मुंबई के माहिम स्थित सेंट माइकल स्कूल से हुई. ग्रेजुएशन की पढ़ाई मुंबई के ही सेंट जेवियर्स कॉलेज से पूरी की.उनकी शादी एंटोनिया मिनीकोला से हुई, जो एक कथक डांसर और शिक्षिका रहीं. इन दोनों की दो बेटियां हैं - अनीसा कुरैशी और इजाबेला कुरैशी.
ये भी पढ़ें: उस्ताद जाकिर हुसैन के सामने बारात बैंड ने ऐसी धुन बजाई, जिसने सुनी थिरक उठा, वीडियो वायरल
जाकिर हुसैन ने पहली बार तबला 3 साल की उम्र में छुआ था. इसके बाद 11 साल की उम्र में उन्होंने अमेरिका में अपना पहला कॉन्सर्ट किया. और खुद को इस क्षेत्र में स्थापित किया. साल 1973 में उन्होंने अपना पहला एलबम 'लिविंग इन द मैटेरियल वर्ल्ड' लॉन्च किया. इसके बाद जाकिर हुसैन ने ठान लिया कि वह तबले की आवाज को दुनिया भर में पहुंचाएंगे.
उस्ताद जाकिर हुसैन ने अपने पूरे करियर के दौरान पांच ग्रैमी अवार्ड जीते. इनमें से तीन अवार्ड, फरवरी 2024 में हुए 66वें ग्रैमी अवार्ड्स समारोह में जीते. उन्हें 1988 में पद्म श्री, 2002 में पद्म भूषण और 2023 में पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया था. इसके अलावा उन्हें संगीत नाटक अकादमी सम्मान से भी सम्मानित किया गया था. इससे पहले रविवार, 15 दिसंबर की रात उनका निधन होने की बात भी कही जाने लगी. लेकिन जाकिर हुसैन की बहन खुर्शीद औलिया ने इन खबरों का खंडन करते हुए कहा कि वो अभी जीवित हैं.
वीडियो: Ratan Tata के निधन पर विदेशी मीडिया ने क्या लिखा?