The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Zakir Hussain daughter wedding...

उस्ताद जाकिर हुसैन के सामने बारात बैंड ने ऐसी धुन बजाई, जिसने सुनी थिरक उठा, वीडियो वायरल

वीडियो शुरू होते ही ट्रंपेट की धुन सुनाई देती है. नीले कपड़ों में बैंड के मेंबर्स गजब की जुगलबंदी करते दिखते हैं. फिर चाहे आप बैंड की आवाज़ सुनें या ढोल की. सब कुछ एकदम लय में सुनाई देता है.

Advertisement
Zakir Hussain daughter wedding band instagram viral video
वीडियो महान तबला वादक और कंपोजर जाकिर हुसैन की बेटी की शादी का बताया जा रहा है. (फोटो- वीडियो स्क्रीनग्रैब)
pic
प्रशांत सिंह
10 दिसंबर 2024 (Updated: 10 दिसंबर 2024, 19:34 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

साल का अंत होने वाला है. हम सबके अपने-अपने कुछ अच्छे-बुरे अनुभव होंगे. हमारे इन अनुभवों में इंटरनेट एक गाढ़ा रंग भरने का काम करता है. ये रंग कभी पक्का होता है, और कभी-कभी कच्चा भी निकल जाता है. कच्चा रंग बिल्कुल क्रिंज कॉन्टेंट की तरह होता है. जिसे हम इग्नोर करके आगे बढ़ जाते हैं. पर कई वायरल कॉन्टेंट हमारी याद के पन्ने पर स्याही की तरह गुद जाते हैं. संगीत इसमें टॉप पर आना चाहिए. ऐसा ही एक वीडियो इंस्टाग्राम पर हमें हमारे एक साथी ने भेजा (Zakir Hussain daughter wedding viral video). हम ठहरे म्यूजिक लवर. अब तक उसे हम सैकड़ों बार देख चुके हैं. आप सोच रहे होंगे ऐसा क्या है? असली नॉस्टैल्जिया है. आपको भी रूबरू कराते हैं.

देश में इस वक्त शादियों का सीजन चल रहा है. पनीर-पूरी, जलेबी-रसगुल्ला, रायता-सूप, खूब चापा जा रहा है. अगर आप 90s किड होंगे, या उससे पहले की जनरेशन के होंगे, तो आपको शादियों में इन सब के अलावा एक और चीज पसंद होगी. शादियों वाला बैंड. वो चार-पांच लोग. हाथ में पूंगी, भोंपू, छोटा और बड़ा बैंड लिए. धमाकेदार माहौल बना देते थे. यही माहौल इंस्टाग्राम पर आए वीडियो में देखने को मिला.

9 दिसंबर को undergroundartistindia नाम के इंस्टा पेज पर ये वीडियो पोस्ट किया गया. वीडियो महान तबला वादक और कंपोजर जाकिर हुसैन की बेटी की शादी का है. शादी की चकाचौंध के बीच एक बैंड ने समा बांधा हुआ है. उसी पुराने अंदाज में. वीडियो में जाकिर भी नजर आ रहे हैं. शादी में आए अन्य मेहमानों के साथ.

वीडियो शुरू होते ही ट्रंपेट की धुन सुनाई देती है. नीले कपड़ों में बैंड के मेंबर्स गजब की जुगलबंदी करते दिखते हैं. फिर चाहे आप बैंड की आवाज़ सुनें या ढोल की. सब कुछ एकदम लय में सुनाई देता है. सब कुछ दिखाई भी दे रहा है, तो नजर भी नहीं हटती. आप भी वीडियो देखिए. जितनी बार मन करे, उतनी बार. जब तक जी ना भरे आंखों के सामने से मत हटाइए.

वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन लिखा गया,

“इस बैंड को कैसे बुक करें? जाकिर हुसैन की बेटी की शादी की एक क्लिप.”

कैप्शन में आगे बैंड आर्टिस्ट आमिर भियानी और कावा ब्रास बैंड को भी टैग किया गया है. और दावा किया गया है कि यही वो बैंड है जिसे वीडियो में आपने सुना. माने अगर आपको शादी के लिए बैंड की सेवाएं चाहिए तो आप वहीं से बुक कर सकते हैं. इस वायरल वीडियो को अब तक लगभग 8 लाख लोगों ने लाइक किया है. 60 लाख से ज्यादा लोग इसे देख चुके हैं. अब इतने सारे लोगों तक पहुंचा है तो लोगों ने इस पर रिएक्शन भी दिए.

एक यूजर ने लिखा,

“उस्ताद के सामने तो 100 फीसदी देना बनता है.”

ustad
इंस्टा कॉमेंट.

एक सज्जन ने कॉमेंट किया,

“बैंड वालों ने उस्ताद जाकिर हुसैन को इम्प्रेस कर दिया.”

impress
इंस्टा कॉमेंट.

एक और शख्स ने लिखा,

“आपको बॉस के सामने ऐसा बजाना ही पड़ेगा.”

boss
इंस्टा कॉमेंट.

इंस्टा पर एक और यूजर ने लिखा

“बंदा सच में टैलेंटेड है यार.”

talent
इंस्टा कॉमेंट.
वीडियो पर बैंड के डायरेक्टर ने क्या बताया?

वीडियो इतना अच्छा लगा तो हमने इसके बारे में और जानने की कोशिश की. इसके लिए हमने कावा बैंड के डायरेक्टर हमीद खान को कॉल लगाया. हमीद जी ने बताया कि ये वीडियो साल 2011 का है. मशहूर तबला वादक जाकिर हुसैन की बेटी अनीसा कुरैशी की शादी का. मुंबई में हुए इस शानदार समारोह में अनीसा ने टेलर फिलिप्स से शादी की थी. पर इस बैंड ने समा बांध दिया. बैंड में बजाई जा रही धुन के बारे में हमीद ने बताया,

"ये खुशी की राग है. इसे हमने ही कंपोज किया था. इसमें स्ट्रीट बैंड से लेकर बॉलीवुड के म्यूजिक का टेस्ट होता है."

हमीद आगे बताते हैं कि उनके बैंड ने जाकिर हुसैन की बेटी की शादी में सरप्राइज के तौर पर इस धुन को तैयार किया था. और ये जाकिर को खूब पसंद आई थी. यहां तक अपनी शादी में अनीसा कुरैशी ने इसे सबसे अच्छे पलों में से एक बता दिया था. बैंड के बारे में हमीद बताते हैं कि उस दिन उनके साथ कुल 9 लोग थे. वो जाकिर हुसैन को पिछले 30 सालों से जानते हैं. हमीद बताते हैं,

"जाकिर जी को मैं पिछले 30 सालों से जानता हूं. ये धुन सुनकर वो काफी सरप्राइज्ड थे."

हमीद भारत के बाहर भी दूसरे देशों में परफॉर्म करते रहते हैं. वो बताते हैं कि वो फ्रांस में 20 साल रहे. इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया से लेकर कई यूरोपीय देशों में भी परफॉर्म करने जाते रहते हैं.

बैंड की इस परफॉर्मेंस को देख कई लोगों ने बैंड की कॉन्टैक्ट डीटेल्स तक शेयर कर दीं. कुछ को पुराने बैंड वाला वक्त याद आ गया. तो कई लोग अपनी शादी की बातें करने लगे. वीडियो देख आपको कौन सा पुराना नॉस्टैल्जिया हुआ, हमें कॉमेंट करके जरूर बताइए.

वीडियो: सोशल लिस्ट : India's Got Latent में Contest के धर्म पर छिड़ी बहस, Hindu-Muslim के नाम पर लोग क्या बोले?

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement