The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • youth was beaten up in uttar p...

नमस्ते नहीं किया तो युवक को अगवा कर पीटा, सिर पर बंदूक तानी और...

घटना उत्तर प्रदेश के बांदा की है. आरोपियों ने पिटाई से पहले पीड़ित युवक को कथित तौर पर अगवा किया और फार्म हाउस ले गए. पुलिस ने सभी 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement
banda police
आरोपियों के खिलाफ अपहरण, हत्या की कोशिश, धमकी देने जैसी धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है. (फोटो: आजतक)
pic
सुरभि गुप्ता
4 नवंबर 2024 (Updated: 4 नवंबर 2024, 15:49 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

उत्तर प्रदेश के बांदा में 5 लोगों को एक युवक के अपहरण, धमकी देने और हत्या के प्रयास के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. आरोप है कि पीड़ित युवक द्वारा नमस्ते नहीं किए जाने पर कुछ लोगों ने उसे धमकाया. इसके बाद आरोपी युवक को कथित तौर पर अगवा कर एक फार्म हाउस ले गए. वहां उसके साथ मारपीट की. इस मामले में पुलिस ने 5 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है.

नमस्ते नहीं करने पर भड़के आरोपी

आजतक के सिद्धार्थ गुप्ता की रिपोर्ट के मुताबिक मामला बांदा के अतर्रा कोतवाली क्षेत्र का है. यहां शहर कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले युवक रवि ने अपने पड़ोसियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. रवि ने पुलिस को बताया कि वो 1 नवंबर की रात अपने घर के बाहर बैठा था, तभी पड़ोस में रहने वाले कुछ लोग आए. 

युवक के मुताबिक वो लोग शराब के नशे में थे. इस दौरान उसने उन लोगों को नमस्ते नहीं किया, तो वो लोग भड़क गए और उसके ऊपर बंदूक तान दी. रवि के मुताबिक इसके बाद आरोपी उसे अपने साथ जबरन अतर्रा के एक फार्म हाउस लेकर गए. रवि का आरोप है कि अतर्रा में उन लोगों ने उसके साथ मारपीट की और उसे डराने के लिए बंदूक से फायरिंग भी की.

ये भी पढ़ें- कनाडा के ब्रैम्पटन में हिंदू मंदिर पर हमला, मारपीट का वीडियो वायरल; खालिस्तान समर्थकों की करतूत पर क्या बोले ट्रूडो?

पुलिस ने सभी आरोपियों को पकड़ा

पीड़ित किसी तरह अपनी जान बचाकर वहां से भागा और पुलिस को घटना की जानकारी दी. अतर्रा कोतवाली के SO (स्टेशन ऑफिसर) कुलदीप कुमार तिवारी ने बताया कि एक फार्म हाउस में फायरिंग की सूचना मिली थी. इस पर तुरंत संज्ञान लेते हुए पुलिस मौके पर पहुंची और सभी आरोपियों को पकड़ लिया गया. 

पुलिस के मुताबिक पीड़ित की तहरीर पर अपहरण, हत्या की कोशिश, धमकी देने जैसी धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है. आरोपियों को जेल भेजकर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है. पूरे मामले की जांच जारी है.

वीडियो: सपा सांसद के बेटे पर मारपीट और अपहरण का आरोप, केस दर्ज

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement