The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Youth died while eating momos ...

दोस्तों के साथ शर्त लगी थी, मोमोज खाते-खाते मौत हो गई!

हिचकी आई, जमीन पर गिरा और फिर मौत. पिता बोले- 'बेटे को जहर दिया गया'.

Advertisement
Bihar man dies in momo-eating challenge
डॉक्टर के मुताबिक मोमोज से मौत की बात सही नहीं लगती. (सांकेतिक तस्वीर: आजतक और lbb.in)
pic
सुरभि गुप्ता
16 जुलाई 2023 (Updated: 16 जुलाई 2023, 19:26 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

बिहार के गोपालगंज में दोस्तों के साथ मोमोज खाते हुए एक युवक की मौत का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि दोस्तों के बीच मोमोज खाने की शर्त लगी थी. इसी दौरान युवक को हिचकी आई और वो जमीन पर गिर पड़ा. उसे अस्पताल ले जाया गया और डॉक्टरों ने बताया कि युवक की मौत हो चुकी है. युवक के पिता का आरोप है कि उनके बेटे की जहर देकर हत्या की गई है. उन्होंने पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

मोमोज खाते-खाते मौत! पिता बोले- 'जहर दिया गया'

आजतक से जुड़े सुनील तिवारी की रिपोर्ट के मुताबिक मृतक युवक का नाम बिपिन कुमार पासवान है. रिपोर्ट के मुताबिक कहा जा रहा है कि 25 साल के बिपिन की मौत ज्यादा मोमोज खाने के बाद हुई. घटना 13 जुलाई की है. मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान में काम करने वाले बिपिन और उनके दोस्तों ने 'मोमोज ईटिंग चैलेंज' रखा था. शर्त लगी थी कि कौन ज्यादा से ज्यादा मोमोज खा सकता है. इस दौरान बिपिन ने बहुत ज्यादा मोमोज खा लिए और इसके बाद उनकी मौत हो गई.

मृतक बिपिन के एक जानने वाले सतीश पासवान ने बताया,

“शाम को दुकान बंद होने के बाद बिपिन ने मोमोज खाया. उसे दो बार हिचकी आई और वो जमीन पर गिर पड़ा. उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.”

मौके पर पहुंची पुलिस ने बिपिन के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा.

वहीं मृतक बिपिन के पिता का आरोप है कि उनके बेटे को जहर दिया गया है. उन्होंने बिपिन के दोस्तों पर उसकी हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया है. बिपिन के पिता ने कहा कि जानबूझकर मोमोज खाने का चैलेंज दिया गया. इसके बाद बेटे को जहर दे दिया गया. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है. पुलिस को पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार है.

क्या मोमोज खाने से तुरंत मौत हो सकती है? 

वहीं गोपालगंज सदर अस्पताल के डॉक्टर शुभम गुप्ता ने ‘मोमोज खाने से’ किसी की अचानक मौत से इनकार किया है. उन्होंने कहा,

"एक केस यहां आया, जिसमें ये बताया जा रहा है कि मोमोज खाने के बाद एक इंसान की एकाएक मौत हो गई. मेरे खयाल से ये कहना गलत होगा. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा कि इस मामले में मौत की वजह क्या है." 

डॉ. शुभम गुप्ता ने कहा कि स्वास्थ्य के लिहाज से किसी भी चीज की अति नहीं करनी चाहिए. जैसे अगर कोई बहुत ज्यादा मोमोज खा रहा है, तो उसे स्वास्थ्य से जुड़ी कई समस्याएं हो सकती हैं. पाचन कमजोर हो सकता है. कई तरह की बीमारियां हो सकती हैं, लेकिन ये नहीं कहा जा सकता है कि मोमोज खाने से तुरंत किसी की मौत हो जाए. 

वीडियो: सेहत: सिर्फ़ हार्ट अटैक नहीं जवान लोगों की अचानक मौत की वजह 'ब्रुगाडा सिंड्रोम'

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement