बिना नंबर प्लेट की थार ने मारी टोल बैरियर में टक्कर, फिर कार से उतरे युवकों ने कर्मचारी को पीटा
ये मामला यमुना एक्सप्रेस-वे के टोल प्लाजा का है. महिंद्रा थार सवार कुछ युवकों ने टोज प्लाजा के कर्मचारियों के साथ मारपीट की. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
टोलकर्मियों के साथ मारपीट के वीडियो आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं. ऐसा ही एक ताजा मामला यमुना एक्सप्रेस-वे के एक टोल प्लाजा का सामने आया है. गुरुवार, 7 नवंबर की रात महिंद्रा थार गाड़ी में सवार कुछ लोगों ने टोज प्लाजा के कर्मचारियों के साथ मारपीट की. थार पर नंबर प्लेट नहीं लगी थी. और उस पर पार्षद का स्टीकर लगा हुआ था. पूरा मामला CCTV में कैद हो गया. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. फिलहाल पुलिस ने थार को अपने कब्जे में ले लिया है. हालांकि, मारपीट के आरोपी मौके से फरार हो गए, जिनकी तलाश जारी है.
क्या है पूरा मामला?आज तक की खबर के मुताबिक, यह घटना ग्रेटर नोएडा के यमुना एक्सप्रेस-वे पर स्थित दनकौर टोल प्लाजा पर घटित हुई. वीडियो में दिख रहा है कि तेज रफ्तार में एक सफेद रंग की थार बूम बैरियर से आकर टकरा जाती है. इसके बाद टोल प्लाजा के कुछ कर्मचारी केबिन से बाहर आकर थार में बैठे युवकों से कुछ कहते हैं. इसी बीच थार में बैठा एक युवक डंडा निकालकर लाता है और टोलकर्मी को पीटने लगता हैं. इसके बाद थार में बैठे अन्य युवक भी मारपीट करने लगते हैं. कुछ लोग इस दौरान बीच-बचाव करने की कोशिश भी करते दिखाई दे रहे हैं.
केबिन में घुसकर बचाई जानइसके बाद टोलकर्मी किसी तरह केबिन में घुसकर अपनी जान बचाने की कोशिश करते हैं. बदमाश यहीं नहीं रुके. उन्होंने केबिन में भी तोड़-फोड़ की. पूरी घटना CCTV में कैद हो गयी. थार में कुल 5 युवक सवार थे, जो वीडियो में दिखाई दे रहे हैं. मौके पर पहुंची पुलिस ने गाड़ी को अपने कब्जे में ले लिया. लेकिन आरोपी घटनास्थल से फरार हो गए, जिनकी तलाश अभी जारी है.
एडिशनल डीसीपी अशोक कुमार ने बताया कि आरोपियों की पहचान के लिए पुलिस की टीमें गठित की गई हैं. आरोपियों की गाड़ी दनकौर थाना क्षेत्र के जुनेदपुर गांव निवासी अभिषेक नागर के नाम पर दर्ज है. बताया जाता है कि थार पर बीजेपी का झंडा लगा हुआ था और पार्षद का स्टीकर लगा हुआ था. फिलहाल इस मामले की जांच जारी है.
वीडियो: Salman Khan के बाद Shahrukh Khan को धमकी