'यमुना एक्सप्रेस वे' पर भीषण एक्सीडेंट, ट्रक से टकराई बस , 5 लोगों की मौत, 15 घायल
Uttar Pradesh के अलीगढ़ में ट्रक और बस के बीच टक्कर हो गई. जिसमें कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई है, जबकि 15 लोग घायल हो गए.
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के अलीगढ़ में एक भीषण एक्सीडेंट (Aligarh Accident) हुआ है. यमुना एक्सप्रेसवे (Yamuna Expressway Accident) पर ट्रक और बस के बीच टक्कर हो गई. जिसमें कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई है, जबकि 15 लोगों के घायल होने की बात सामने आ रही है. हादसा यमुना एक्सप्रेस-वे 56 नंबर पर हुआ. घायलों को इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.
इंडिया टुडे से जुड़े अकरम खान की रिपोर्ट के मुताबिक, हादसा 20 और 21 नवंबर की दरमियानी रात को हुआ. जब सवारियों से भरी डबल डेकर प्राइवेट बस दिल्ली से आज़मगढ़ जा रही थी. इसी दौरान अलीगढ़ के टप्पल थाना क्षेत्र में प्राइवेट बस बीयर बोतलों के स्क्रैब से भरे ट्रक में जाकर टकरा गई. टक्कर इतनी भयानक थी कि बस आगे से पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. हादसे में जान गंवाने वालों में एक महिला और तीन पुरुष शामिल हैं. जबकि पांच महीने के एक नवजात की भी इस हादसे में जान चली गई.
ये भी पढ़ें: ग्रेटर नोएडा में भीषण सड़क हादसा, टक्कर के बाद कार का आगे वाला हिस्सा अलग, 5 लोगों की मौत
घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने पांचों मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. जबकि सभी घायलों को जेवर के कैलाश हॉस्पिटल पहुंचाया है. हादसे में जान गंवाने वाले पांच मे से अब तीन लोग की ही पहचान हो पाई है.
9 नवंबर को भी हुआ था हादसाइससे पहले 9 नवंबर को भी यमुना एक्सप्रेस वे पर दर्दनाक सड़क हादसा हुआ था. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के ग्रेटर नोएडा नॉलेज पार्क इलाके में हुए हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई थी (Greater Noida road accident). जिनमें 3 महिलाएं और 2 पुरुष शामिल थे. बताया गया कि एक वैगन आर कार, ख़राब खड़े ट्रक में पीछे से जा टकराई. कार में 5 लोग थे, जो एक ही परिवार के थे. क्षतिग्रस्त कार और ट्रक के पीछे के हिस्से का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. जिसमें देखा गया कि कार के परखच्चे उड़ गए थे. वहीं ट्रक के पीछे वाला हिस्सा भी टूटा हुआ नज़र आया था.
वीडियो: इंदौर में सड़क पर गड्ढे से हुए एक्सीडेंट में महिला कोमा में चली गई, पुलिस ने क्या एक्शन लिया?