इंडिया और बांग्लादेश का प्रैक्टिस मैच चल रहा था. इंग्लैंड में कार्डिफ के मैदानपर ये मैच खेला गया. इंडिया ने यहां बांग्लादेश को 95 रनों से हराकर बढ़ियाप्रैक्टिस की. 13वां ओवर चल रहा था और उधर रोहित शर्मा और विराट कोहली क्रीज परथे. इधर कमेंट्री बॉक्स पर कुछ खास बातें हो रहीं थी. माइक्रोफोन इस वक्त सौरवगांगुली औऱ जॉन राइट के हाथ में था. अब दोनों साथ आए औऱ वर्ल्ड कप का मौका है तोदोनों के बीच पुरानी बातों पर चर्चा होनी शुरू हो गई. ऐसा लगा कि दोनों 2003 कीयादों में खो गए. सौरव गांगुली को टीम इंडिया की कप्तानी 2000 में तब मिली थी जबइंडियन क्रिकेट मैच फिक्सिंग के जाल में फंस चुकी थी. मोहम्मद अजहरुद्दीन के बादमौका गांगुली को मिला था. गांगुली ने कप्तानी संभाली और इंडिया को अलग दिशा मेंलेकर चले गए. गांगुली की इस सफलता के असली रणनीतिकार थे टीम के कोच जॉन राइट.न्यूजीलैंड के इस पूर्व क्रिकेटर ने जिस सयंम और चतुराई से इंडियन क्रिकेट की तकदीरबदली उसी का नतीजा है कि 2001 में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के 16 मैच जीत चुके रथको कोलकाता के ईडन गार्डन्स में रोका था. फिर 2003 के वर्ल्ड कप फाइनल तक पहुंच करटीम इंडिया ने दिखा दिया था कि टीम को सही लीडरशिप की कितनी जरूरत थी. गांगुली औरराइट दोनों ने साल 2000 से 2005 तक साथ काम किया. दोनों के बीच कभी कोई विवाद नहींउठा.Former India captain @SGanguly99 reunites with his old coach John Wright to talkabout India and New Zealand's respective chances at #CWC19.pic.twitter.com/7IBZBqY8zY— Cricket World Cup (@cricketworldcup) May 28, 2019 अब दोनों जब करीब एक दशक बादकमेंट्री बॉक्स में साथ आए तो पुरानी यादों में खो गए. गांगुली कहने लगे, "जब मैंकप्तान था तो जॉन राइट सारे निर्णय लेते थे और मैं उनका पालन एक आज्ञाकारी शिष्य कीतरह करता था." इसका राइट ने तुरंत जवाब दिया," इसका मतबल मेरी याददाश्त थोड़ी कमजोरहो गई है. क्योंकि मुझे तो याद है कि आप इंचार्ज थे औऱ मै तो बस पीछे ब्रैकग्राउंडमें ही घूमता फिरता रहता था." गांगुली ने फिर जॉन राइट से पूछा कि क्या आपको 2003वर्ल्ड कप के वॉर्म अप मैच का स्कोर याद है? साथ ही गांगुली ने ये भी कहा कि आपफ्लॉस डांस करके दिखाइए जैसा आप करते थे. दोनों के बीच इस बातचीत पर सोशल मीडिया नेखूब चर्चा की. एक नजर ऐसी ही कुछ रिएक्शन्स पर---------------------------------------------------------------------------------लल्लनटॉप वीडियो भी देखें-