रेलवे स्टेशन पर बड़ा सूटकेस लेकर घूम रहा था, बाद में खोला गया तो महिला की लाश मिली
तमिलनाडु में चेन्नई के पास मिंजुर रेलवे स्टेशन की घटना. इस मामले में पुलिस ने एक 43 साल के आदमी और उसकी 17 साल की बेटी को हिरासत में लिया है.
तमिलनाडु में चेन्नई के पास मिंजुर रेलवे स्टेशन पर छोड़े गए एक सूटकेस से एक महिला की लाश मिली है. इस मामले में पुलिस ने एक 43 साल के आदमी और उसकी 17 साल की बेटी को हिरासत में लिया है. बताया जा रहा है कि हिरासत में लिया गया शख्स ही एक बड़ा सूटकेस लेकर अपनी बेटी के साथ मिंजुर रेलवे स्टेशन पर आया था. फिर प्लेटफॉर्म पर अपना सूटकेस छोड़कर चला गया था.
RPF को सूटकेस का साइज देखकर शक हुआइंडिया टुडे के प्रमोद माधव की रिपोर्ट के मुताबिक घटना सोमवार, 4 नवंबर के देर रात की है. बालासुब्रमण्यम (43 साल) नाम का एक व्यक्ति अपनी 17 साल की बेटी के साथ मिंजुर रेलवे स्टेशन पर आया. उसके पास एक बड़ा सा सूटकेस था. उस समय रेलवे स्टेशन पर मौजूद यात्रियों ने बताया कि स्टेशन आकर बालासुब्रमण्यम ने अपना सूटकेस प्लेटफॉर्म पर ही छोड़ दिया था.
बाकी यात्रियों को चिंता होने लगी कि अधेड़ उम्र का एक व्यक्ति अपना सूटकेस भूल गया है. उन्होंने तुरंत इसकी सूचना रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (RPF) को दी. लेकिन RPF अधिकारियों को सूटकेस का साइज देखकर शक हुआ. उन्होंने पुलिस से संपर्क किया जिसने कार्रवाई शुरू की.
ये भी पढ़ें- बेंगलुरु हवाई अड्डे पर कस्टम ने कॉफी व्यापारी को पकड़ा, सूटकेस खोला तो अंदर 10 एनाकोंडा मिले
सूटकेस खुलवाया तो महिला का शव निकलाबालासुब्रमण्यम से संपर्क किया गया. उससे सूटकेस के बारे में पूछताछ की गई. हालांकि, बालासुब्रमण्यम के जवाब से पुलिस का शक और बढ़ गया. उससे सूटकेस खोलकर उसमें रखी चीजें दिखाने को कहा गया. जब बालासुब्रमण्यम ने सूटकेस खोला, तो सभी हैरान रह गए.
सूटकेस में एक लाश थी. एक महिला की लाश, जो प्लास्टिक में लिपटी हुई थी. उसके सिर पर चोट के निशान थे. पुलिस ने तुरंत बालासुब्रमण्यम और उसकी बेटी को हिरासत में ले लिया. पुलिस ने इस मामले की विस्तृत जांच शुरू कर दी है.
हाल ही में चेन्नई में एक महिला का कटा हुआ शव एक सूटकेस से बरामद किया गया था, जब एक स्थानीय व्यक्ति ने बैग से खून टपकता हुआ देखा था. इस मामले में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया था.
वीडियो: 4 महीने पहले मर्डर कर शव को दफनाया, अब महिला का कंकाल मिला, आरोपी जिम ट्रेनर ने सब बताया