राजस्थान के जयपुर में रोडरेज की एक घटना के बाद माहौल इतना बिगड़ा कि एक लड़के कीपीट-पीटकर हत्या कर दी गई. 29 सितंबर को दो बाइक की एक-दूसरे से टक्कर हुई. टक्करहोते ही दोनों बाइक सवारों में मारपीट, गाली-गलौज होने लगी. पुलिस के मुताबिक, मृतकयुवक का नाम इकबाल है. बाइक टक्कर के इकबाल दोनों को उठाने के लिए गया लेकिन उसकीकुछ लोगों से कहासुनी हुई थी. बहस बढ़ने के बाद उस पर लोगों ने रॉड और हॉकी केडंडों से हमला किया था. युवक की इलाज को दौरान मौत हो गई. देखें वीडियो.