The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Why does Amazon show pictures ...

Amazon अपने पेज पर क्यों दिखाता है इन कुत्तों की तस्वीरें? इसके पीछे की कहानी बड़ी दिलचस्प है...

Amazon ऐप चलाते वक्त अगर इंटरनेट चला जाए तो Amazon आपको अपने पेज पर क्यूट-क्यूट डॉग्स की तस्वीर दिखाता है, जिसके नीचे लिखा होता है- ‘Oops! No Internet’. अब सवाल ये कि Amazon इन कुत्तों की तस्वीरों को अपने पेज पर क्यों दिखाता है? इसके पीछे की कहानी जान लीजिए.

Advertisement
Why does Amazon show pictures of these dogs on its page? The story behind this is very interesting...
Amazon के पेज पर दिख रहे इन कुत्तों के पीछे की कहानी (Photo Credit: Amazon)
pic
अर्पित कटियार
2 दिसंबर 2024 (Updated: 2 दिसंबर 2024, 14:31 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

 

किसी वेबसाइट पर वीडियो देखते, गाना सुनते या शॉपिंग करते हुए अक्सर ऐसा होता है कि नेटवर्क कुछ वक्त के लिए फुर्र से उड़ जाए. जाहिर है कि ऐसे में किसी का भी अच्छा-खासा मूड खराब हो जाता है. लेकिन ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon, ऐसी सिचुएशन में भी आपका पूरा ध्यान रखती है. ऐप चलाते वक्त अगर इंटरनेट चला जाए तो Amazon आपको पेज पर ‘Error 404’ दिखाकर इरिटेट नहीं करता, बल्कि इसकी जगह पर क्यूट-क्यूट डॉग्स की तस्वीर दिखाता है, जिसके नीचे लिखा होता है- ‘Oops! No Internet’. अब सवाल ये कि Amazon इन कुत्तों की तस्वीरों को अपने पेज पर क्यों दिखाता है? 

यहां से हुई थी शुरुआत

अमेज़न डॉट कॉम को बने हुए तब कुछ ही वक्त हुआ था. कंपनी में काम करने वाले दो कर्मचारी, जो पति-पत्नी थे, अपने साथ ‘वेल्श कार्गी’ नस्ल के एक प्यारे से कुत्ते को ऑफिस में लाने लगे. जिसका नाम था- ‘रुफस’ (Rufus). कुछ ही दिनों में रुफस टीम के साथ घुल-मिल गया और टीम का हिस्सा बन गया. Amazon की टीम का रुफस के प्रति जो प्यार और लगाव था, उसे इस तरह समझा जा सकता है कि Amazon के कुछ शुरुआती वेब पेजों को लॉन्च करने के लिए कंप्यूटर के माउस पर रुफस के पंजे से क्लिक कराया गया था.

रुफस के बाद से कुत्ते Amazon कंपनी के कल्चर का एक जरुरी हिस्सा बन गए हैं. 2009 में रुफस की मौत हो गई. Amazon ने रुफस की याद में अपने सिएटल हेडक्वार्टर्स (Seattle Headquarters Amazon) में एक इमारत का नाम उसके नाम पर रखा है. पूरे ऑफिस में रुफस की तस्वीरें लगी हुई हैं. Amazon ने हाल ही में अपने नए AI चैटबॉट का नाम ‘रुफस’ के नाम पर रखा है.

पेज पर इन्हीं कुत्तों की दिखती हैं तस्वीरें

कंपनी के डॉग-लव की वजह से ही Amazon ने इंटरनेट कनेक्शन जाने के बाद अपने पेज पर इन कुत्तों की तस्वीरें दिखाना शुरू किया. तस्वीरों में दिखने वाले कुत्ते वास्तव में Amazon में काम करने वाले कर्मचारियों के कुत्ते हैं. Amazon के मुताबिक, कंपनी में हर रोज 7000 से ज्यादा कुत्ते ऑफिस आते हैं. Amazon के ऑफिस, कुत्तों को ध्यान में रखकर बनाए गए हैं. कुछ दफ़्तरों में कुत्तों के पंजे धोने के स्टेशन और खेलने के लिए डॉग पार्क बनाए गए हैं. रिसेप्शन डेस्क पर कुत्तों के लिए उनकी खाने-पीने की चीज़ें भी शामिल होती हैं.

Amazon के कर्मचारियों का कहना है जब वे अपने कुत्तों को ऑफिस में खेलते और आराम करते हुए देखते हैं, तो वे खुश हो जाते हैं. कुत्तों के अलावा बिल्लियां और दूसरे पालतू जानवर भी Amazon परिवार का हिस्सा हैं. इंटरनेशनल डॉग डे के मौके पर रुफस को याद करते हुए Amazon ने इंस्टाग्राम पर लिखा-

“हमारे वर्कप्लेसेस में कुत्तों के होने से तनाव कम होता है और मनोबल बढ़ता है, और हमें गर्व है कि यह एक अनोखी Amazonian परंपरा है.”

तो अगली बार जब आपको शॉपिंग करते हुए किसी डॉगी की तस्वीर नजर आए तो समझ लीजिए कि वो अमेजन के किसी स्टाफ का पालतू पेट है, जो अपने मालिक की तरफ से आपसे रूबरू हो रहा है.

वीडियो: बैठकी: अमेजन सेल में सस्ता सामान कैसे देता है? ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल की पूरी इनसाइड स्टोरी

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement