चंद्रयान 3 लैंड़िंग जिनकी निगरानी में हुआ वो ISRO चीफ एस सोमनाथ कौन हैं?
एस सोमनाथ को स्पेस इंजीनियरिंग से जुड़े कई मामलों का एक्सपर्ट माना जाता है.
Chandrayaan 3 मिशन के Vikram Lander के चांद पर उतरने के साथ ही भारत ने नया इतिहास रच दिया है. Chandrayaan 3 मिशन की सफलता के पीछे ISRO में इसके प्रोजेक्ट डायरेक्टर पी वीरामुथुवल और उनकी टीम की कड़ी मेहनत है. जबकि पूरा ऑपरेशन इसरो चीफ एस सोमनाथ की निगरानी में पूरा हुआ है. एस सोमनाथ को स्पेस इंजीनियरिंग से जुड़े कई मामलों का एक्सपर्ट माना जाता है. वे 57 साल की उम्र में ISRO चीफ बने हैं. उनका यहां तक का सफ़र रोचक रहा है. आइए विस्तार से जानते हैं. देखें वीडियो.