संस्कृत की जानकार, हार्वर्ड यूनिवर्सिटी 'फेलो', बेटे की हत्या से पहले की सूचना सेठ के बारे में जानें
सूचना सेठ की लिंक्डइन प्रोफाइल के मुताबिक वो AI एथिक्स और डाटा साइंटिस्ट एक्सपर्ट है. उसे इस फील्ड में 12 साल का एक्सपीरियंस है.
चार साल के बेटे की हत्या की आरोपी सूचना सेठ के बारे में नई-नई जानकारियां सामने आ रही हैं. पता चला है कि वो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की फील्ड में एक्सपर्ट हैं. यहां काम करने का अच्छा-खासा अनुभव रखती हैं. उसकी कंपनी 'दी माइंडफुल AI लैब्स' एक चर्चित स्टार्टअप है. वो इसकी मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) है. यही नहीं, सूचना सेठ संस्कृत की अच्छी जानकार है. इसी सब्जेक्ट से उसने डिप्लोमा किया हुआ है.
कौन हैं सूचना?सूचना सेठ की लिंक्डइन प्रोफाइल के मुताबिक वो AI एथिक्स और डाटा साइंटिस्ट एक्सपर्ट है. उसे इस फील्ड में 12 साल का एक्सपीरियंस है. सूचना ने कोलकाता के भवानीपुर एजुकेशन सोसाइटी कॉलेज से फिजिक्स में B.Sc हॉनर्स किया है. फिर कोलकाता विश्वविद्यालय से फिजिक्स में M.Sc की डिग्री ली. सूचना सेठ प्लाजमा फिजिक्स और एस्ट्रो फिजिक्स में स्पेशलिस्ट है.
हालांकि सूचना को सिर्फ साइंस में दिलचस्पी नहीं रही. साल 2005 से 2008 के बीच उसने रामकृष्ण मिशन इंस्टिट्यूट ऑफ कल्चर से संस्कृत में पोस्ट ग्रेजुएशन डिप्लोमा की पढ़ाई की. सूचना की लिंक्डइन प्रोफाइल के मुताबिक इस कोर्स में उसने फर्स्ट पोजीशन हासिल की थी. इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक सूचना बड़ी इंडस्ट्री लैब्स और स्टार्टअप्स के लिए काम करने वाली डाटा साइंस टीम को लीड करती हैं. ये टीम मशीन लर्निंग पर काम करती है.
सूचना की प्रोफाइल के मुताबिक वो 'साल 2021 की AI एथिक्स की 100 सबसे प्रतिभाशाली महिलाओं की लिस्ट' में भी शामिल थी. साल 2018-19 के दौरान सूचना सेठ अमेरिका की प्रतिष्ठित हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के बर्कमैन क्लीन रिसर्च सेंटर में फेलो रही. इंडियन एक्सप्रेस ने इस सेंटर के हवाले से बताया है कि सूचना सेठ को टेक्सट माइनिंग और नेचुरल लैंग्वेज प्रोसेसिंग पेटेंट हासिल है. वो रमन रिसर्च इंस्टीट्यूट में भी वो रिसर्च फेलो रही. 'दी माइंडफुल AI लैब्स' की स्थापना से पहले सूचना सेठ इनोवेशन लैब्स के डाटा साइंस ग्रुप में सीनियर एनालिटिक्स कंसलटेंट के रूप में काम कर चुकी है.
ये भी पढ़ें:- भारत के स्टार्टअप्स में पैसा लागने से क्यों बच रही हैं विदेशी कंपनियां?
क्यों की बेटे की हत्या?पुलिस के हवाले से जो रिपोर्ट्स छपी हैं, उनमें बताया गया है कि सूचना सेठ नहीं चाहती थी कि उसका पूर्व पति उसके बेटे से मिले. हालांकि दोनों के तलाक को मंजूरी देते हुए कोर्ट ने पति को हर रविवार बेटे से मिलने की अनुमति दी थी, लेकिन सूचना को कथित तौर पर ये मंजूर नहीं था. बताया गया है कि इसी के चलते उसने बेटे को मार डाला. ये भी बताया गया कि कर्नाटक के चित्रदुर्ग में पकड़े जाने के समय सूचना के बैग से बेटे का शव मिला था. ये तमाम बातें अब जांच का विषय है. उसके बाद ही सब साफ हो पाएगा कि क्या वाकई में सूचना ने ही अपने बेटे को मारा, अगर हां तो उसने ऐसा कदम क्यों उठाया.