The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Who is Mohan Yadav Madhya Prad...

मोहन यादव होंगे मध्यप्रदेश के अगले मुख्यमंत्री, ऐलान के बाद क्या बोले उज्जैन के विधायक?

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री होंगे मोहन यादव. शिवराज सिंह चौहान को इस बार CM नहीं बनाया गया है. नरेंद्र सिंह तोमर स्पीकर होंगे.

Advertisement
Mohan Yadav will be the new MP CM
मोहन यादव बने हैं मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री (Mohan Yadav MP CM). (फाइल फोटो)
pic
अभिषेक त्रिपाठी
11 दिसंबर 2023 (Updated: 11 दिसंबर 2023, 17:28 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री का नाम (Mohan Yadav Madhya Pradesh new CM) तय हो गया. मोहन यादव प्रदेश के नए CM होंगे. वो उज्जैन दक्षिण विधानसभा सीट से विधायक हैं और राज्य की पिछली भाजपा सरकार में मंत्री भी थे. मोहन यादव के अलावा जगदीश देवड़ा और राजेश शुक्ला उपमुख्यमंत्री होंगे. केंद्र में कृषि मंत्री रहे नरेंद्र सिंह तोमर स्पीकर होंगे.

कौन हैं मोहन यादव?

मोहन यादव ने राजनीति की शुरुआत 1982 में उज्जैन के माधव साइंस कॉलेज से की थी. वहां वो सह-सचिव और अध्यक्ष बने. कॉलेज टाइम में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) से जुड़े रहे. इसके अलावा मोहन यादव करीब 30 साल से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) से जुड़े रहे हैं. 1993 में उन्होंने उज्जैन में ही RSS जॉइन की थी. इसके अलावा वो 2011 से 2013 तक मध्यप्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम के भोपाल में अध्यक्ष भी रहे हैं. इस पद को कैबिनेट मंत्री का दर्जा होता है. 2013 में विधायक बने. 2018 में फिर जीते. 2020 में जब मध्य प्रदेश में भाजपा सरकार बनी तो वो सरकार में मंत्री भी बने. उच्च शिक्षा विभाग इन्हें मिला था. इस बार के चुनाव में वो उज्जैन दक्षिण से जीतकर विधानसभा पहुंचे हैं.

मुख्यमंत्री पद के लिए नाम तय होने के बाद मोहन यादव ने कहा-

“मैं केंद्रीय नेतृत्व का, प्रदेश नेतृत्व का और कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करता हूं. मैं पार्टी का छोटा सा कार्यकर्ता हूं. ये आप लोगों को भरोसा है कि मुझे इस पद तक पहुंचा दिया. मैं ख़ुद को इस लायक नहीं समझता लेकिन आप सभी का साथ और मार्गदर्शन रहा तो पूरा प्रयास करूंगा.”

मोहन यादव के अलावा मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री पद की रेस में नरेंद्र सिंह तोमर के नाम से लेकर शिवराज सिंह चौहान की पद पर वापसी तक तमाम कयास लग रहे थे. हालांकि शिवराज चुनाव से पहले और बाद में बार-बार इशारा करते रहे कि अब पार्टी चाहे, तो भी वो CM नहीं होंगे. हुआ भी वही. अब ये बड़ा सवाल है कि शिवराज जैसे बड़े नेता को पार्टी क्या ज़िम्मेदारी देगी.

वीडियो: मध्य प्रदेश चुनाव: BJP की जीत में शिवराज सिंह चौहान की लाडली बहन योजना 'स्टार' कैसे बनी?

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement