‘दी लल्लनटॉप’ का प्रोग्राम ‘सोशल लिस्ट’. यहां हम आपको बताएंगे दिन भर सोशल मीडियापर चले हैशटैग के व्यापार के बारे में. बात करेंगे ट्रेंड के टंटों की, वायरलबकैतियों की. आज के एपिसोड में सबसे पहले बात करेंगे-1. मांस, प्याज, लहसुन पर क्या खुरपेंच चली?2. सीकर से दौड़कर दिल्ली पहुंचा जॉब सीकर3. इलॉन मस्क ने ट्विटर में घुसकर क्या खेल किया?4. इंदौर के डांसिंग कॉप अब क्यों हुए वायरल?