'जिस पत्रकार को गोली मारी, वो...' बिहार में विमल यादव मर्डर केस पर क्या नई बात पता चली?
आरोपियों ने पत्रकार विमल कुमार यादव को उनके घर में घुसकर गोली मारी.
बिहार के अररिया जिले में 18 अगस्त की सुबह एक अखबार के पत्रकार की गोली मारकर हत्या (Bihar Journalist Murder) कर दी गई. आरोपियों ने पत्रकार विमल कुमार यादव को उनके घर में घुसकर गोली मारी. जानकारी के मुताबिक, इस वारदात को चार लोगों ने मिलकर अंजाम दिया है. पत्रकार की हत्या के बाद अररिया के पत्रकारों में रोष है. हंगामा और सियासी बयानबाजी जारी है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है. देखें वीडियो.