वैसे तो मार्केट में लगातार 'फॉग' या उससे जुड़े डस्सू जोक्स चलते हैं, लेकिन सालकी तीसरी तिमाही में माहौल बदल जाता है. जब 'बिग बॉस' आता है. फिर बस यही चलता हैकि बिग बॉस के घर में कौन-कौन गया और वहां क्या कर रहा है? सलमान ने किसे क्या कहा?ये तो उनके लिए इंट्रो हो गया, जो बिग बॉस देखते हैं या फॉलो करते हैं. अब बेसिकवाला इंट्रो. 'बिग बॉस' टीवी पर आने वाला एक रियलिटी शो है. इसकी शुरुआत हुई थीनीदरलैंड में. 'बिग ब्रदर' के नाम से साल 1999 में. ये प्रयोग बहुत सफल रहा. इसकेबाद इसे दुनियाभर में फैला दिया गया. पिछले साल तक दुनिया के 54 देशों में इसके 387सीज़न दिखाए जा चुके हैं. एंडेमॉल शाइन ग्रुप नाम की प्रोडक्शन कंपनी है, जो 'पीकीब्लाइंडर्स', 'द फॉल' और ब्लैक मिरर जैसी सीरीज़ प्रोड्यूस करती. उन्हीं का इस शोपर अधिकार है. दुनिया के सब देशों की कंपनियां इससे अनुमति लेकर अपने बिग बॉस वालेवर्जन बनाते हैं. इसका लोगो एक आंख से बना होता है, जिसे हर साल थोड़े-बहुत बदलावके साथ पेश किया जाता है.इंडिया वाला बिग बॉसअपने यहां इसका पहला सीज़न 2006 में आया. सोनी टीवी पर. इसके पहले होस्ट थे अरशदवारसी. जिस 'बिग ब्रदर' शो पर ये आधारित है, 2007 में उसके इंग्लैंड वाले वर्जन मेंहिंदी फिल्मों की एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने भाग लिया था. उन्होंने वो सीज़न जीताभी. इससे इंडिया में इस शो को बढ़िया माइलेज और मार्केट मिला. इसके बाद अपने यहांदूसरे सीज़न में शिल्पा को ही होस्ट बना दिया गया. तब ये शो कलर्स चैनल पर शिफ्ट होगया था. तीसरे सीज़न में अमिताभ बच्चन होस्ट बने. उसके बाद चौथे सीजन से लगातारसलमान खान ही होस्ट कर रहे हैं. हर बार कहते हैं अगला सीजन नहीं होस्ट करूंगा लेकिनफिर करते हैं. 2013 में छठा सीज़न खत्म हुआ तो उसके बाद से इंडिया में क्षेत्रीयभाषाओं में भी बिग बॉस शुरू कर दिया गया. आज के समय में इंडिया में कुल 7 भाषाओंमें ये शो आता है. अलग-अलग सदस्यों के साथ. सबमें होस्ट कोई न कोई बड़ा स्टार होताहै. जैसे तमिल बिग बॉस को कमल हसन होस्ट करते हैं.इस शो के पांचवे सीज़न को सलमान ने संजय दत्त के साथ मिलकर होस्ट किया था.क्या होता है इसमें?एक घर है, जिसमें करीब 15 से 18 अलग बैकग्राउंड वाले सेलेब्रिटी और आम लोगों को कुछमहीने के लिए साथ में बंद कर दिया जाता है और बाहर से ताला लगा दिया जाता है. उनकाबाहरी दुनिया से कोई संपर्क नहीं होता. कोई न्यूज़पेपर भी यहां नहीं आता. कोई फोनभी अलाउड नहीं. हर पल उनपर कैमरों और माइक्रोफोन्स से नज़र रखी जाती है. उन्हेंगाइड करती है एक आवाज़, जिसे बिग बॉस कहा जाता है. हिंदी बिग बॉस में ये आवाज हैअतुल कपूर की, जो पहले सीज़न से इस शो से जुड़े हैं. दिन भर में ये कंटेस्टेंट जोसबसे मजेदार या विवादित चीज़ें बोलते या करते हैं, उसे 1 से सवा घंटे में समेटकरटीवी पर दिखाया जाता है. हर हफ्ते कुछ सदस्य को घर से बेघर करने के लिए नॉमिनेटकिया जाता है, जिसके लिए बाहर बैठी जनता/दर्शक वोटिंग करते हैं. जिसे बाहर निकालनेके लिए सबसे ज्यादा वोट आते हैं, उसे बाहर किया जाता है. सबसे आखिर में जो एक बचताहै, उसे विजेता घोषित कर दिया जाता है. पहले पांच सीजन में शो को जीतने वाले के लिए1 करोड़ रुपए का इनाम रखा गया था, जिसे छठे सीजन से घटाकर 50 लाख रुपए कर दिया गयाहै.ये सब अभी बताने का क्या मतलब?क्योंकि इस महीने 16 सितंबर से 'बिग बॉस' का 12वां सीज़न शुरू हुआ है. होस्ट सलमानखान ही हैं लेकिन इसमें भाग लेने वाले लोग फिर से बदल गए हैं. इस शो के पहले 8सीज़न तक सिर्फ सेलेब्रिटीज़ ही बिग बॉस के घर में रहते थे. लेकिन 9वें सीज़न से येशो आम, अनजाने लोगों के लिए भी खोल दिया गया है. 12वें सीज़न में लोगों को जोड़ियोंमें भी बुलाया गया है. इस साल कुल 17 लोगों ने घर में एंट्री ली है, जिसमें आम औरखास दोनों शामिल हैं.आम और खास मिलाकर कुल 17 प्रतिभागियों ने बिग बॉस हिंदी के 12वें एडिशन में हिस्सालिया है.इस बार कौन-कौन आया है बिग बॉस में?# सबसे पहले बात सेलेब्रिटी प्रतियोगियों की.1) करणवीर बोहरा- वो फिल्ममेकर महेंद्र बोहरा के बेटे हैं. टीवी एक्टर हैं. शुरुआतफिल्मों में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर की, लेकिन जाने गए एकता कपूर के फेमसशो 'कसौटी ज़िंदगी के' से. आने वाले दिनों में राजीव और सोनिया गांधी की लव स्टोरीपर बन रही शॉर्ट फिल्म 'इजाज़त' में राजीव गांधी के किरदार में दिखेंगे.2) दीपिका कक्कड़- इन्होंने हाल ही में जेपी दत्ता की फिल्म 'पल्टन' से फिल्मडेब्यू किया है. जानी जाती हैं टीवी सीरियल 'ससुराल सिमर की' से. उसके पहले 'अगलेजनम मोहे बिटिया ही कीजो' जैसे डेली सोप में दिखीं.3) नेहा पेंड्से- वो यूं तो कई भाषा की फिल्मों में नज़र आ चुकी हैं, लेकिन हिंदीदर्शक उन्हें याद करते हैं लाइफ ओके पर आने वाले कॉमेडी शो 'मे आई कम इन मैडम' केलिए. कपिल शर्मा के शो 'फैमिली टाइम विद कपिल शर्मा' में भी वे दिखी थीं. 'देवदास'और 'दिल तो बच्चा है जी' जैसी हिंदी फिल्मों में काम किया. नाना पाटेकर अभिनीतमराठी फिल्म 'नटसम्राट' में इन्होंने उनके पात्र की बहू का रोल किया था.4) अनूप जलोटा- 'ऐसी लागी लगन', 'मैं नहीं माखन खायो' जैसे मशहूर भजन गाने के कारणइन्हें 'भजन सम्राट' नाम से बुलाया जाता है. सरकार ने इन्हें 2012 में पद्मश्रीसम्मान से नवाजा था. वे भी बिग बॉस में आए हैं. अपनी उम्र से करीब 37 साल छोटीगर्लफ्रेंड के साथ. इस बार का बिग बॉस सलमान खान से भी ज्यादा इन दोनों की वजह सेचर्चा में आया हुआ है.5) जसलीन मथारू- जसलीन ही अनूप जलोटा की गर्लफ्रेंड हैं. हालांकि उनकी पहचान इतनीसी नहीं है. वे आर्टिस्ट हैं. बतौर सिंगर करियर की शुरुआत सुखविंदर सिंह के गाने'नाचूंगा सारी रात' से की थी. कई बी ग्रेड फिल्मों में भी काम किया. उसके बाद जसलीनने अपना सिंगल 'लव डे' गाया और आज बिग बॉस में हैं.6) सृष्टि रोडे- एक्ट्रेस हैं. इन्हें पहचान दिलाई टीवी सीरियल 'छोटी बहू' ने. उसकेबाद संजय लीला भंसाली के प्रोडक्शन वाले शो 'सरस्वतीचंद्र' में उन्होंने काम किया.इनके पापा टोनी रोडे बॉलीवुड में सिनेमैटोग्राफर थे. सृष्टि आखिरी बार स्टार प्लसके शो 'इशकबाज़' में दिखी थीं.7) श्रीसंत- भारतीय क्रिकेट टीम के फास्ट बॉलर थे. शुरुआती दौर में अपने ऑन-फील्डअग्रेशन के लिए जाते थे. हरभजन सिंह ने मैदान में उनको थप्पड़ मार दिया था, उस घटनाकी वजह से भी श्रीसंत को याद किया जाता है. बाद में इन्हें आईपीएल स्पॉट फिक्सिंगके संगीन जुर्म में धर लिया गया था. इस पर बीसीसीआई ने आजीवन प्रतिबंध लगा दिया.हालांकि मैच फिक्सिंग मामले से इन्हें बरी किया जा चुका है. आने वाले दिनों 'बिगपिक्चर' नाम की फिल्म से एक्टिंग में डेब्यू करने जा रहे हैं.# अब बारी उन आम लोगों की जिन्हें कोई नहीं जानता और वो भी बिग बॉस 12 मेंकंटेस्टेंट हैं.8) रोमिल चौधरी- हरियाणा से आते हैं और पेशे से वकील हैं.9) निर्मल सिंह- ये रोमिल के जोड़ीदार हैं. हरियाणा से ही आते हैं लेकिन पेशे सेपुलिसवाले हैं.10) शिवाशीष मिश्रा- शिवा मध्यप्रदेश के इंदौर से आते हैं और पेशे से मॉडल औरबिजनेसमैन हैं.11) सौरभ पटेल- सौरभ शिवाशीष के पार्टनर हैं और पेशे से खुद को किसान बताते हैं.हालांकि इनको लेकर घर के बाहर एक कंट्रोवर्सी चल रही है कि इन्होंने अपने प्रोफेशनऔर नाम के बारे में झूठ कहा है. बेसिकली वो एक कास्टिंग डायरेक्टर के असिस्टेंट रहचुके हैं.12) सोमी खान- जयपुर से आती हैं. बिग बॉस में आने से पहले वो एक कंपनी में सेल्समैनेजर की जॉब करती थीं.13) सबा खान- सबा और सोमी बहन हैं. सोमी की ही तरह ये भी जयपुर से ही आती हैं औरखुद को यूट्यूबर कहती हैं.14) दीपक ठाकुर- दीपक बिहार से आते हैं और गवैया हैं. 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' के दोनोंपार्ट में इनका गाना था. अनुराग कश्यप की ही फिल्म 'मुक्काबाज' में भी इन्होंने एकगाना गाया था.15) उर्वशी वाणी- उर्वशी भी बिहार से बिलॉन्ग करती हैं और खुद को दीपक की फैन औरस्टूडेंट बताती हैं.16) कृति वर्मा- कृति बिग बॉस से पहले एमटीवी रोडीज़ का हिस्सा रह चुकी हैं और येसरकारी नौकरी करती हैं. जीएसटी इंस्पेक्टर की.17) रोश्मी बनिक- रोश्मी कलकत्ता से आती हैं और खुद को आंत्रप्रेन्योर बताती हैं.रोश्मी और कृति पहले अलग-अलग जोड़िदारों के साथ बिग बॉस ऑाउटहाउस में रखी गई थीं,लेकिन शो के पहले दिन इन दोनों की जोड़ी बनाकर मेन घर में ले जाया गया.(प्रतिभागियों की सभी तस्वीरें कलर्स चैनल के ट्विटर अकाउंट से लिए गई हैं) नोट: आने वाले दिनों में बिग बॉस के घर में जो भी घटेगा, उससे भी हम आपको नियमित रूप से अवगत कराते रहेंगे. --------------------------------------------------------------------------------वीडियो देखें: अक्षय कुमार के रिश्तेदार को सनी देओल की मदद मिलेगी