The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • What is it like in Black Frida...

Black Friday Sale में ऐसा क्या है? कंपनियां क्यों बांट रही हैं अंधाधुंध डिस्काउंट?

एक सेल इन दिनों खूब चल रही है. नाम है- Black Friday Sale. इस सेल में कपड़ों से लेकर इलेक्ट्रानिक गैजेट्स तक हर चीज पर बंपर डिस्काउंट मिल रहा है.

Advertisement
What is it like in Black Friday Sale? Why are companies distributing discounts indiscriminately?
Black Friday Sale पर मिल रहे हैं गजब के डिस्काउंट (Photo Credit: Aaj Tak)
pic
अर्पित कटियार
28 नवंबर 2024 (Updated: 28 नवंबर 2024, 16:13 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

भारत में त्योहारों की फेरहिस्त से लगभग सारे बड़े त्योहार खत्म होने को हैं. त्योहार मतलब ई-कॉमर्स बेवसाइट पर जबरदस्त छूट. शॉपिंग के दीवानों को इन सेल्स का साल भर बेसब्री से इंतजार रहता है. ऐसी ही एक सेल इन दिनों खूब चल रही है. नाम है- ब्लैक फ्राइडे सेल (Black Friday Sale). इस सेल में कपड़ों से लेकर इलेक्ट्रानिक गैजेट्स तक हर चीज पर बंपर डिस्काउंट मिल रहा है. दिलचस्प बात ये है कि ये सेल सिर्फ इंडिया में ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में चल रही है. लेकिन ये ब्लैक फ्राइडे सेल है क्या (What is black Friday Sale)? ये भी जान लेते हैं.

क्या है ब्लैक फ्राइडे सेल?

ब्लैक फ्राइडे सेल, थैंक्सगिविंग डे (Thanksgiving Day) के अगले दिन से शुरू होती है. थैंक्सगिविंग डे नवंबर के चौथे और आखिरी हफ्ते में गुरुवार के दिन मनाया जाता है. इसलिए ब्लैक फ्राइडे सेल अगले दिन यानी शुक्रवार से शुरू होती है. इस दिन दुनियाभर में लोग जमकर शॉपिंग करते हैं. इस खास दिन से क्रिसमस की शॉपिंग शुरू हो जाती है. 2024 में, ब्लैक फ्राइडे 29 नवंबर को पड़ रहा है. इस साल 28 नवंबर को थैंक्सगिविंग डे है. उसके अगले दिन यानि 29 नवंबर को ब्लैक फ्राइडे सेल शुरू हो जाएगी. इस मौके पर ई-कॉमर्स बेवसाइट्स से लेकर बड़े-बड़े शोरूम बंपर डिस्काउंट देते हैं.

कब से हुई शुरुआत?

1960 के दशक में ब्लैक फ्राइडे सेल की शुरुआत हुई. ‘ब्लैक फ्राइडे’ शब्द शॉपिंग से नहीं बल्कि ‘अव्यवस्था’ से जुड़ा हुआ है. सबसे पहले फिलाडेल्फिया (Philadelphia, US) में पुलिस ने इस शब्द का उपयोग किया था, जब थैंक्सगिविंग सेल के अलगे दिन सड़कों पर लंबा जाम लगा रहा और लोग उसमें दिन भर फंसे रहे. इस सेल को लेकर सड़कों पर भारी भीड़ जमा रहती थी. ट्रैफिक पर दबाव बढ़ने लगा, जिसे मैनेज करना पुलिस के लिए मुश्किल होने लगा. 1980 के दशक तक आते-आते लोग इस दिन को जश्न के रूप में मनाने लगे. लोगों ने खरीददारी करना, छुट्टियां एंजॉय करना शुरू कर दिया.

भारत में ब्लैक फ्राइडे सेल की शुरुआत 

2000 के दशक की शुरुआत में जैसे-जैसे इंटरनेट का चलन बढ़ा, वैसे-वैसे ब्लैक फ्राइडे सेल अमेरिका से निकलकर दुनिया भर में फैली. ग्लोबलाइजेशन ने भी ब्लैक फ्राइडे को अमेरिका के बाहर फैलने में मदद की. अब यह सेल दुनिया भर में लगती है. भारत में भी ब्लैक फ्राइडे सेल लगती है.

वीडियो: आसान भाषा में: शॉपिंग की लत लगने के पीछे क्या 'साइंस' है?

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement