The Lallantop
X
Advertisement
  • Home
  • News
  • What is goning on between Sand...

यूट्यूबर संदीप माहेश्वरी, श्वेताभ गंगवार और प्रखर गुप्ता की लड़ाई ने इंटरनेट पर बवाल मचा दिया है

यूट्यूब पर #saveshwetabhgangwar क्यों ट्रेंड कर रहा है?

Advertisement
Sandeep Maheshwari
बाएं से दाहिने. श्वेताभ गंगवार, संदीप माहेश्वरी और प्रखर गुप्ता. (फोटो: सोशल मीडिया)
pic
सौरभ
9 सितंबर 2022 (Updated: 10 सितंबर 2022, 21:41 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

जब दुनिया रूस-यूक्रेन युद्ध से बोर हो रही थी, तब यूट्यूब की दुनिया में एक अलग जंग छिड़ी थी. यूट्यूब पर एक ट्रेंड चल रहा है. #saveshwetabhgangwar. इस हैशटैग से यूट्यूब पर करीब 2 हजार यूट्यूब चैनलों ने 28 सौ से ज्यादा वीडियो बना डाले. और ये सब हुआ क्यों? क्योंकि यूट्यूब की दुनिया के तीन देश यानी तीन चैनल आपस में भिड़ गए हैं. इनमें से कुछ के नाम आप जानते होंगे, कुछ नए हो सकते हैं. इस पूरी कॉन्ट्रोवर्सी में संदीप माहेश्वरी, श्वेताभ गंगवार और प्रखर गुप्ता शामिल हैं.

विवाद शुरू कहां से हुआ?

संदीप माहेश्वरी, मोटिवेश्नल स्पीकर के तौर पर जाने जाते हैं. यूट्यूब पर उनके 2 करोड़ से ज्यादा फॉलोवर्स हैं. 26 अप्रैल को अपने एक वीडियो में वो ऑडियंस के सवालों के जवाब दे रहे थे. इसी दौरान संदीप कहते हैं कि

इस दुनिया में कौन लोग हैं जो प्रॉब्लम क्रिएटर हैं. वो जो करोड़ों भगवानों को मानते हैं? क्या वो आपस में भिड़ते हैं? या वो जो कहते हैं कि एक ही भगवान है इस दुनिया में और बाकी सब झूठ है. तो एक कॉन्सेप्ट है जो कहता है कि दुनिया में एक ही भगवान है. जो इसे मानते हैं वो अपने हैं जो नहीं मानते हैं वो पराए हैं.

संदीप के इस वीडियो पर एक और यूट्यूबर श्वेताभ गंगवार ने रिएक्शन वीडियो किया. 28 अप्रैल को रिएक्शन वीडियो मतलब कि संदीप की वीडियो को प्ले कर के श्वेताभ उस पर साथ में अपनी प्रतिक्रिया दे रहे थे. इसी दौरान श्वेताभ, संदीप की अपने और पराए वाली बात पर कहते हैं,

भाई (संदीप) अभी काफिर (पराए की जगह) कहने वाले थे.

दरअसल संदीप के कॉमेंट को श्वेताभ सांप्रदायिक बता रहे थे. इसके बाद संदीप माहेश्वरी यूट्यूब कम्यूनिटी पर श्वेताभ के लिए पोस्ट लिखते हैं. संदीप कहते हैं कि उनकी बातों का संदर्भ वैसा नहीं था जैसा श्वेताभ बता रहे हैं. इसके बाद बताया जाता है कि श्वेताभ और संदीप के बीच बातचीत हो जाती है और श्वेताभ, संदीप की वीडियो पर बनाए अपने रिएक्शन वीडियो को डिलीट कर देते हैं.

ये विवाद यहीं खत्म हो गया.

प्रखर गुप्ता कूद पड़े!

फिर एंट्री होती है प्रखर गुप्ता की. श्वेताभ ने वीडियो डिलीट कर दिया, लेकिन इसी डिलीटेड वीडियो पर प्रखर एक रिएक्शन वीडियो बनाते हैं. 4 मई को इस वीडियो में वैसे तो प्रखर किसी को बुरा भला नहीं कहते लेकिन वीडियो वायरल हो जाता है.

अब बताया जा रहा है कि इसी रात श्वेताभ की तरफ से प्रखर को कई मैसेज जाते हैं कि संदीप माहेश्वरी चाहते हैं कि वो अपने वीडियो को डिलीट कर दें. पहले तो खैर प्रखर ने ऐसा करने से मना कर दिया. इसके बाद 5 मई को संदीप माहेश्वरी कम्यूनिटी पर एक और पोस्ट लिखते हैं. संदीप, प्रखर पर नाराजगी जताते हैं. संदीप की पोस्ट के बाद उसी दिन प्रखर अपना वीडियो डिलीट कर देते हैं. हालांकि, बाद में संदीप अपनी कम्यूनिटी पोस्ट डिलीट कर देते हैं.

इसके बाद प्रखर अगले दिन एक कम्यूनिटी पोस्ट लिखते हैं. प्रखर अपने पोस्ट में सभी वीडियो के बारे में लिखते हैं और सॉरी भी लिखते हैं. प्रखर की पोस्ट के बाद संदीप एक और पोस्ट लिखते हैं. लेकिन संदीप की नाराज़गी अब भी बनी रहती है. संदीप 10 मई को एक और कम्यूनिटी पोस्ट लिखते हैं. संदीप नाराज़गी जताते हैं. हालांकि, बाद में वो ये वाली पोस्ट भी डिलीट कर देते हैं. इसके बाद 12 मई को संदीप फिर एक कम्यूनिटी पोस्ट लिखते हैं और बाद में इसे डिलीट कर देते हैं.

इस बीच एक और यूट्यूबर इस लड़ाई में कूद पड़ता है. उसका नाम है Peepoy. अब इस वीडियो में संदीप माहेश्वरी की तरफ से कमेंट किया गया.

इसके बाद प्रखर खुल कर आते हैं. प्रखर ने इस बार एक डेडीकेडट वीडियो बनाया इस पूरी कॉन्ट्रोवर्सी और संदीप माहेश्वरी पर. प्रखर ने अपना पक्ष रखा और संदीप माहेश्वरी को जमकर खरी खोटी सुनाई. प्रखर के इस वीडियो को अच्छी रीच मिली. अच्छे व्यू भी आए. और एक बैटल शुरू हो गई, संदीप माहेश्वरी Vs प्रखर गुप्ता.

इस विवाद के बीच प्रखर अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो अपलोड करते हैं कि जिसमें वो भारत का झंडा ओढ़े हुए दिखते हैं और साथ में कथित तौर पर शैंपेन (शराब) पी रहे होते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस वीडियो के आधार पर संदीप माहेश्वरी, प्रखर को एक लीगल नोटिस भेजते हैं.

लेकिन इस संदीप माहेश्वरी Vs प्रखर गुप्ता के बीच एक बार फिर से श्वेताभ की एंट्री होती है. श्वेताभ ने एक नया वीडियो बनाया. उन्होंने आरोप लगाया कि प्रखर ने उनकी और अपनी प्राइवेट चैट को उनकी बिना परमीशन के अपने वीडियो में इस्तेमाल किया है.  

इसके बाद इन तीनों यूट्यूबर्स ने एक दूसरे पर आरोप लगाते हुए वीडियो बनाए. मोटामाटी देखेंगे तो संदीप और श्वेताभ, प्रखर पर आरोप लगा रहे थे और प्रखर इन दोनों को टारगेट कर रहे थे. और फिर आखिर में प्रखर ठोक देते हैं 2 करोड़ रुपये का मानहानी दावा. प्रखर ये केस संदीप, श्वेताभ और पीपॉय के खिलाफ करते हैं.

संदीप माहेश्वरी ने माफी मांगी

इसके बाद संदीप का एक भावुक पोस्ट सामने आता है. वो कहते हैं कि प्रखर की तरफ से उन्हें गालियां दी गई हैं. उनकी मां और परिवार दुखी हैं. संदीप कहते हैं कि वो इस पूरे विवाद के लिए माफी मांगते हैं. वो कहते हैं कि मां कह रही हैं उनके खिलाफ कभी किसी ने बुरा नहीं कहा, तो ये शख्स ऐसा क्यों कह रहा है. उन्होंने कहा कि वो दुखी हैं और माफी मांगते हैं.

संदीप माहेश्वरी की पोस्ट का स्क्रीनशॉट.

इधर एक और चीज़ चल रही होती है. श्वेताभ के समर्थन में लोग जुटने लगते हैं. दरअसल, कुछ दिन पहले श्वेताभ ने एक वीडियो में बताया था कि उनकी मां का कैंसर का इलाज चल रहा है और उनकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है. इसी बात को लेकर जब प्रखर ने उनपर केस किया, तो उनके समर्थन में लोग जुटने लगे. और #saveshwetabhgangwar यूट्यूब पर ट्रेंड करने लगा. इस बीच संदीप एक और माफी वाली पोस्ट करते हैं.

अपनी सफाई में क्या बोले?

संदीप माहेश्वरी
संदीप कहते हैं कि इस पूरे विवाद से प्रखर को फायदा हुआ है नुकसान नहीं. और जितनी प्रखर की रीच है उस हिसाब से क्या दो करोड़ रुपये को वो जस्टिफाई कर पाएंगे. संदीप कहते हैं कि वो इस पूरे विवाद को खत्म करना चाहते हैं. ना वो कुछ कहेंगे ना प्रखर कुछ कहें. उनका कहना है कि प्रखर को भी अपनी वीडियोज़ हटा लेनी चाहिए और हमें एक दूसरे को भूल जाना चाहिए.

श्वेताभ गुप्ता
श्वेताभ कहते हैं कि उन्होंने तो प्रखर को अपना भाई माना था. वो कहते हैं कि जब प्रखर के सिर्फ 500 फॉलोवर थे, तब उन्होंने प्रखर के लिए रिएक्शन वीडियो किया था जिसका फायदा उन्हें जरूर मिला होगा. श्वेताभ कहते हैं कि उनकी आर्थिक स्थिति के बारे में जानने के बावजूद प्रखर ने उन पर 2 करोड़ रुपये का केस ठोक दिया. वो ऐसा सोच भी नहीं सकते थे.

प्रखर गुप्ता
प्रखर कहते हैं कि संदीप माहेश्वरी माफी मांगते हुए भी माफी नहीं मांग रहे हैं. वो एक तरह से धमकी भरे लहज़े में ही बात कर रहे हैं. प्रखर कहते हैं कि उन्होंने तो अपना वीडियो डिलीट कर दिया था लेकिन संदीप ने जानबूझ कर उनके खिलाफ हेट्रड यानी नफरत फैलाने की कोशिश की.

ब्रह्मास्त्र देख थिएटर से निकले लोगों ने फिल्म और बॉयकॉट बॉलीवुड पर क्या कहा?

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement