The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • what are swing states which ar...

अमेरिका के इन स्टेट्स के हाथ में है कमला हैरिस और ट्रंप की किस्मत

US Presidential Election: इन स्टेट्स के बदलते रहने वाले मूड और वोटिंग पैटर्न की वजह से इन्हें स्विंग स्टेट्स (Swing States) कहा जाता है.

Advertisement
what are swing states which are important in us elections kamla harris joe biden donald trump
ट्रंप और हैरिस के बीच कड़ा मुकाबला है (PHOTO-आजतक)
pic
मानस राज
5 नवंबर 2024 (Updated: 5 नवंबर 2024, 14:06 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

5 नवंबर 2024, इस तारीख को अमेरिका के लोग अपना 47वां राष्ट्रपति चुनेंगे. वोटिंग होनी है, माहौल पूरा पॉलिटिकल है तो इस बीच एक टर्म  भी खूब प्रचलित हो रहा है, 'स्विंग स्टेट्स'. अमेरिका के प्रेशिडेंशियल इलेक्शंस में इन स्टेट्स को महत्वपूर्ण माना जाता है. वजह है इन स्टेट्स में रहने वाले वोटर्स का मूड स्विंग होना. अमेरिका में इन स्टेट्स का वोट ही तय करता है कि वॉइट हाउस में कौन बैठेगा. जैसे भारत के लोकसभा चुनावों में ऐसा कहा जाता है कि जो उत्तर प्रदेश जीतेगा, वही देश पर राज करेगा. या यूपी जिसे चाहेगा, वही पीएम बनेगा. बिल्कुल यही हिसाब-किताब है अमेरिका के स्विंग स्टेट्स का. तो समझते हैं कि क्या हैं ये स्विंग स्टेट्स?

अमेरिका का पॉलिटिकल सिस्टम देखें तो यहां राष्ट्रपति का चुनाव पॉपुलर वोट से नहीं बल्कि एक अलग तरीके से होता है. इसे इलेक्टोरल कॉलेज कहा जाता है. अमेरिका में 50 स्टेट हैं. हर स्टेट को उसकी आबादी के आधार पर इलेक्टोरल कॉलेज अलॉट किए जाते हैं. प्रेसिडेंट बनने के लिए प्रत्याशी को कम से कम 270 इलेक्टर्स मिलने चाहिए.

हर स्टेट किसी न किसी पार्टी का गढ़ माना जाता है. यानी हर स्टेट में या तो डेमोक्रेट्स या रिपब्लिकंस का होल्ड है. इसके इतर स्विंग स्टेट्स में किसी एक पार्टी का होल्ड नहीं दिखता. यहां के वोटर्स का मूड बदलता रहता है. लिहाजा, ऐसा कहा जाता है कि स्विंग स्टेट्स ही अमेरिकी चुनाव में निर्णायक होते हैं.

पर स्विंग स्टेट्स भी हमेशा ऐसे नहीं रहते. अल-जज़ीरा की एक रिपोर्ट के मुताबिक फ्लोरिडा को 90 के दशक से 2020 तक स्विंग स्टेट माना जाता था. पर हाल के दिनों में फ्लोरिडा में रिपब्लिकन पार्टी के वोटर्स बढ़े हैं. लिहाजा अब फ्लोरिडा स्विंग स्टेट न होकर रिपब्लिकन माना जाने लगा है.

निर्णायक 7

इस बार यानी 2024 के चुनावों में 7 राज्यों को निर्णायक माना जा रहा है. ये राज्य हैं एरिज़ोना, जॉर्जिया, मिशिगन, पेन्सिलवेनिया, विस्कोन्सिन, नेवाडा और मिनेसोटा. कुछ एक्सपर्ट्स अब इन 7 में एक और स्टेट नॉर्थ कैरोलाइना को भी देख रहे हैं.

इस बार के चुनाव में अगर स्विंग स्टेट्स की बात करें तो लगभग सभी स्टेट्स में ट्रंप और हैरिस के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है. एरिज़ोना में वोटिंग के औसत से लगता है कि दोनों कैंडिडेट्स बराबरी पर हैं. पेन्सिलवेनिया में भी मामला इसी के अल्ले-पल्ले ठहरा हुआ है. मिनेसोटा इकलौता ऐसा स्विंग स्टेट है जहां कमला हैरिस को डॉनल्ड ट्रंप पर 5 से 8 पॉइंट्स की बढ़त मिली हुई है.

वीडियो: दुनियादारी: कनाडा में भारत के डिप्लोमैट्स पर कैसे निगरानी रखी जा रही है?

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement