The Lallantop
Advertisement
pic
मानस राज
14 अगस्त 2024 (Published: 13:26 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

"पहलवानों के विरोध के कारण मेडल नहीं आए" , बृज भूषण के करीबी कुश्ती संघ के चीफ संजय सिंह ने क्या कह दिया

WFI प्रमुख संजय सिंह ने कहा कि पहलवानों के विरोध के कारण भारत पेरिस ओलंपिक गेम्स 2024 में पर्याप्त मेडल्स नहीं जीत सका. भारत ने छह सदस्यीय दल भेजा था, लेकिन केवल अमन सहरावत ही पोडियम तक पहुंच सके.

Advertisement

डब्ल्यूएफआई (WFI) प्रमुख संजय सिंह ने कहा कि पहलवानों का विरोध प्रमुख कारण था कि भारत Olympic Games 2024 में भारत पर्याप्त पदक नहीं जीत सका. भारत ने छह सदस्यीय दल भेजा था, लेकिन केवल अमन सहरावत ही पोडियम तक पहुंच सके. पुरुषों के 57 किग्रा वर्ग में अमन ने कांस्य पदक जीता. 21 साल के अमन ने तीसरे स्थान के प्लेऑफ़ में प्यूर्टो रिको के डेरियन क्रूज़ को हराया. और संजय सिंह, जिन्होंने पिछले दिसंबर में डब्ल्यूएफआई प्रमुख के रूप में बृज भूषण शरण सिंह से पदभार संभाला था, उन्होंने कहा कि लगभग एक साल तक चले विरोध प्रदर्शनों के कारण काफी तनाव पैदा हुआ. तनाव के कारण पहलवानों को शोपीस इवेंट की तैयारी के लिए पर्याप्त समय नहीं मिल सका.

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement