The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Wasim Akram says Pakistan cann...

खराब फिटनेस से जूझ रही पाकिस्तानी टीम पर भड़के अकरम, बोले बिरयानी खाकर नहीं जीतेंगे वर्ल्ड कप

23 अप्रैल तक सभी को अपनी टीमों का ऐलान करना है.

Advertisement
Img The Lallantop
pic
प्रवीण
10 अप्रैल 2019 (Updated: 10 अप्रैल 2019, 08:53 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
क्रिकेट में हर टीम की नजर इन दिनों वर्ल्ड कप है. हर देश अपनी टीम पर काम कर रहा है. 15 अप्रैल तक सभी अपनी वर्ल्ड कप टीमों की घोषणा करनी है. ऐसे में पाकिस्तान टीम की एक मजेदार खबर आई है. खबर ये कि पाकिस्तान की टीम के साथ फिटनेस के कई इश्यू हैं और टीम के कोच मिकी अर्थर पहले ही इस बारे में चेता चुके हैं. अब पूर्व पाकिस्तानी कप्तान वसीम अकरम ने टीम मैनेजमेंट को ये कहते हुए लताड़ा है कि नेशनल टीम को बिरयानी क्यों परोसी जा रही है. अकरम ने इस बात पर भी नाराजगी जताई कि पाकिस्तान की टीम मैनेजमेंट प्लेयर्स की फिटनेस को सही तरीके से मैनेज नहीं कर रही है. वर्ल्ड कप से दो महीने पहले प्लेयर्स को बिरयानी परोसी जा रही है. पाकिस्तानी पत्रकार साज सादिक़ ने एक ट्वीट करके कहा है कि वसीम अकरम ने टीम मैनेजमेंट को यह कहा है कि पाकिस्तानी टीम को बिरयानी खिलाई जा रही है और ऐसा करके कोई टीम वर्ल्ड कप नहीं जीत सकती. खराब फिटनेस के कारण टीम ने बीते कई टूर्नामेंट्स में हार का मुंह देखा है. 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद से पाकिस्तान किसी भी इवेंट में अच्छा नहीं कर पाया है. न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज हार चुका है. मार्च में यूएई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज हारने के बाद कोच मिकी अर्थर ने टीम के प्लयेर्स की फिटनेस लेवल पर कई सवाल खड़े किए थे और कहा था कि टीम की फिटनेस से कोई समझौता नहीं किया जाएगा. अब आप सोच रहे होंगे कि क्या खिलाड़ियों के बिरयानी खाने पर इतना बवाल क्यों हो रहा है. वो इसलिए क्योंकि खिलाड़ियों को फैट से बचना होता है और एक बैलेंस्ड डाइट के जरिए खिलाड़ी फिट होते हैं. बड़े इवेंट्स की तैयारी में डाइट सबसे बड़ा हथियार होता है. पाकिस्तानी पत्रकार की इस ट्वीट पर कई मजेदार रिएक्शन्स भी आईं. एक नजर डालिए- Tweet
लल्लनटॉप वीडियो भी देखिए-

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement