The Lallantop
X
Advertisement
  • Home
  • News
  • Vivek Bindra On Adipurush Asks...

"बहुत बेइज्जती हो गई, जवाब दो मुंतशिर भाई"- विवेक बिंद्रा ने आदिपुरुष पर ऐसा क्यों कहा?

फिल्म को लेकर मोटिवेशनल स्पीकर डॉ विवेक बिंद्रा ने भी मनोज मुंतशिर से जवाब देने को कहा है.

Advertisement
Vivek Bindra On Adipurush Asks Manoj Muntashir Shukla To Clarify Om Raut
विवेक बिंद्रा ने मनोज मुंतशिर के साथ फोटो डालकर आदिपुरुष पर ट्वीट किया. (फोटो: Twitter/DrVivekBindra)
pic
रविराज भारद्वाज
21 जून 2023 (Updated: 21 जून 2023, 12:36 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

आदिपुरुष (Adipurush) मूवी को लेकर लगातार विवाद हो रहा है. कई संवादों और दृश्यों को लेकर फिल्म की आलोचना हो रही है. निशाने पर संवाद लिखने वाले मनोज मुंतशिर शुक्ला (Manoj Muntashir Shukla) निशाने पर हैं. डायरेक्टर ओम राउत की भी आलोचना हो रही है. अब इस फिल्म को लेकर मोटिवेशनल स्पीकर विवेक बिंद्रा ने भी मनोज मुंतशिर से जवाब देने को कहा है.

विवेक बिंद्रा ने 21 जून की सुबह मनोज मुंतशिर के साथ अपनी फोटो डालकर एक ट्वीट किया. जिसमें उन्होंने लिखा आदिपुरुष को लेकर काफी बेइज्जती हो रही है. उन्होंने ट्वीट किया,

‘मनोज भाई, बहुत बेइज्जती हो रही है. चार लोग हमको भी फोन कर रहे हैं कि आप भी तो मनोज मुंतशिर के करीबी हैं. लेकिन देखिए, उन्होंने क्या किया. हम इसका जवाब नहीं दे पा रहे हैं. क्योंकि यह इतिहास पर आधारित फिल्म है. भाई, इसको लेकर आप अपनी बात साफ कीजिए. पूरे सनातन धर्म पर सवाल है.’

विवेक बिंद्रा के इस ट्वीट पर अभी तक मनोज मुंतशिर शुक्ला की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.

हटाए जाएंगे संवाद

इससे पहले मनोज मुंतशिर शुक्ला ने बताया था कि फिल्म के उन संवादों को बदला जाएगा, जिन्हें लेकर विवाद हो रहा है. मनोज ने एक लंबे चौड़े ट्वीट में लिखा था,

‘रामकथा से पहला पाठ जो कोई सीख सकता है, वो है हर भावना का सम्मान करना. सही या गलत, समय के अनुसार बदल जाता है,  भावना रह जाती है. आदिपुरुष में चार हजार  से भी ज्यादा पंक्तियों के संवाद मैंने लिखे, 5 पंक्तियों पर कुछ भावनाएं आहत हुईं. उन सैकड़ों पंक्तियों में जहां श्री राम का यशगान किया, मां सीता के सतीत्व का वर्णन किया, उनके लिए प्रशंसा भी मिलनी थी, जो पता नहीं क्यों मिली नहीं?’

उन्होंने आगे लिखा,

‘ये पोस्ट क्यों?  क्योंकि मेरे लिए आपकी भावना से बढ़कर और कुछ नहीं है. मैं अपने संवादों के पक्ष में अनगिनत तर्क दे सकता हूं, लेकिन इससे आपकी पीड़ा कम नहीं होगी. मैंने और फिल्म के निर्माता-निर्देशक ने निर्णय लिया है कि वो कुछ संवाद जो आपको आहत कर रहे हैं, हम उन्हें संशोधित करेंगे, और इसी सप्ताह वो फिल्म में शामिल किए जाएंगे.’

अब बात फिल्म की कमाई की करें तो इसका कुल कलेक्शन 300 करोड़ रुपये से ज्यादा हो गया है. संवाद बदलने के बाद इस फिल्म की कमाई पर क्या असर पड़ेगा, इसके लिए अभी इंतजार करना पड़ेगा.

वीडियो: इंडिया में शुरू हुआ क्रूज शिप टूरिज्म, कहां से कहां चलेगा, कितना पैसा लेगा?

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement