The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Vishnu dev sai wife speaks aft...

'30 साल की मेहनत सफल हुई', छत्तीसगढ़ के नए CM बने विष्णुदेव साय की पत्नी क्या बोलीं?

पत्नी कौशल्या देवी ने कहा कि उन्होंने सुबह ही विष्णुदेव साय को बधाई दे दी थी.

Advertisement
Chhattishgarh CM Vishnu Dev Sai wife
विष्णुदेव साय की पत्नी कौशल्या देवी (फोटो: आजतक)
pic
आर्यन मिश्रा
10 दिसंबर 2023 (Published: 20:14 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

'आप CM हो, बहुत बहुत बधाई'

ये बधाई छत्तीसगढ़ के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को सुबह ही मिल गई थी. और उनको ये बधाई दी थी उनकी पत्नी कौशल्या देवी ने. उन्होंने विष्णुदेव साय के मुख्यमंत्री बनने के सफर के बारे में बताया है.

आजतक से बातचीत के दौरान कौशल्या देवी ने बताया कि ये खबर मिलने के बाद वो बहुत खुश हैं. उन्होंने आगे कहा, 

“हमारी 30 साल की मेहनत सफल हुई. हमारे बड़े बुजुर्ग कहते हैं कि सपने बड़े देखने चाहिए. वो हमने सपना देखा विधायक जी से शादी हुई थी और उनके साथ चलते-चलते सीएम पद पर पहुंच गए हैं. तो ऊपर वाले के साथ-साथ आप सभी का आशीर्वाद है.”

उन्होंने आगे बताया,

“हम अपने इष्ट को बहुत मानते हैं. और हमने पूजा की, हवन करवाया. और कहते हैं कि जो ज्यादा साधना करते हैं उन्हें संकेत भी मिल जाते हैं तो हमें भी संकेत मिल गए थे. विष्णु से मेरी फोन पर बात हुई उन्होंने बताया था कि वो कार्यालय के लिए निकल रहे हैं. तब मैंने उन्हें कहा कि बधाई हो आप CM बन गए हो.”

महिलाओं के लिए क्या काम करेगी सरकार?

इस सवाल पर कौशल्या देवी बताती हैं,

“इसके लिए मैंने भी 15-16 दिन अपने क्षेत्र में काम किया है. अपनी बहनों को खुद बोल कर आई हूं कि मैं आपके साथ रहूंगी और काम करवाऊंगी. तो मैं खुद महिलाओं के साथ रहूंगी.”

विष्णुदेव साय के स्वागत को लेकर उन्होंने बताया कि संस्कृति के मुताबिक स्वागत की पूरी तैयारी है. कलश लगाया है. आरती और तिलक कर उनका स्वागत करेंगे.

मुख्यमंत्री घोषित होने के बाद क्या बोले विष्णुदेव साय?

विष्णुदेव साय ने पार्टी कार्यालय में मीडिया से कहा कि छत्तीसगढ़ के विधायक दल ने सर्वसम्मति से उन्हें विधानसभा का नेता चुना है, इसको लेकर वो काफी खुश हैं. बातचीत के दौरान उन्होंने आगे पार्टी के कार्यकर्ता, विधायक दल और बीजेपी का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि वो पूरी ईमानदारी के साथ सभी के विश्वास पर खरा उतरेंगे. और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी में जो बीजेपी ने छत्तीसगढ़ के जनता से वादा किया है उसे भी पूरा करेंगे.

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement