The Lallantop
X
Advertisement
  • Home
  • News
  • viral video of Women fight wit...

कोलकाता की ट्रेन में चप्पलबाजी का वीडियो वायरल, लोग बोले- 'रोशोगुल्ला को रसगुल्ला नहीं बोलना'

ट्रेन के एक कोच में महिला यात्रियों के बीच किसी बात पर कहासुनी हो गई जो जल्दी ही चप्पल मार युद्ध में बदल गई.

Advertisement
Women in Kolkata local train get into fight, beat each other with slippers
ट्रेन में हुआ झगड़ा, सोशल मीडिया ने दिया मस्त जवाब! (साभार - सोशल मीडिया वीडियो)
pic
पुनीत त्रिपाठी
12 जुलाई 2023 (Updated: 12 जुलाई 2023, 23:14 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

हाल में मुंबई की एक लोकल ट्रेन का वीडियो वायरल हुआ था. इसमें ट्रेन के मुसाफिर हंसते-गाते-नाचते हुए सफर करते दिखे थे. उनके वीडियो ने सोशल मीडिया की महफिल लूट ली थी. अब एक और वीडियो ने हल्ला काट रखा है. क्योंकि उसमें सचमुच का हल्ला मचा हुआ है. ये वीडियो भी लोकल ट्रेन का है. लेकिन मुंबई की नहीं, कोलकाता की. ट्रेन के एक कोच में महिला यात्रियों के बीच किसी बात पर कहासुनी हो गई जो जल्दी ही 'चप्पल मारी' में बदल गई. वीडियो देख लोगों ने 'फ्री WWE' से लेकर 'क्लिनिक प्लस का नया ऐड', जाने क्या-क्या कह दिया! इस वीडियो को आयुषी नाम के ट्विटर अकाउंट से शेयर किया गया है.

इस बात की पुष्टि नहीं की जा सकी कि ये लड़ाई कब हुई. 11 जुलाई को शेयर किए गए इस वीडियो पर कई फनी कॉमेंट्स आए हैं. एक ट्विटर यूज़र ने इस लड़ाई की वजह ढूंढ निकाली. लिखा,

‘रोशोगुल्ला को रसगुल्ला कहने की गलती मत करना!’

सोनिया सिंह नाम की एक यूज़र ने लिखा,

‘इसमें कुछ नया नहीं है. कोलकाता ट्रेन में ऑफिस टाइम में लोग इतने फ्रस्ट्रेटेड रहते हैं कि टच भी कर दो तो कुछ लोग चढ़ जाते हैं. जो चालाक और समझदार लोग हैं, वो इग्नोर मारते हैं. पर अगर कोई रिएक्ट कर दे तो फिर यही होता है. कल हावड़ा तारकेश्वर लोकल में भी सेम हो रहा था, शायद उसी का होगा.’

एक दूसरे यूज़र ने कहा,

‘भीड़-भाड़ वाले इलाके में ठीक से लड़ भी नहीं पाते.’

एक और यूज़र ने इसे मुंबई लोकल का 'प्रो वर्ज़न' बता दिया. वहीं कुछ लोगों को WWE की भी याद आ गई.

‘ट्रेन के भीतर फ्री WWE.’

अनंत ने लिखा,

‘WWF विमेंस क्वालिफाइंग ट्रायल!’

इस लड़ाई को देख आपको क्या कहना है, कॉमेंट कर हमें बताइए.

वीडियो: सहारनपुर DM ने किसान को 151 रुपए का पुरस्कार देकर फोटो डाली, सोशल मीडिया पर क्लास लग गई

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement