रेलवे ऑफिस में लंगूर ने मस्त कंप्यूटर चलाया, वीडियो देख टेक एक्सपर्ट शरमा जाएं
वीडियो में लंगूर कंप्यूटर के सामने ऑफिस की कुर्सी पर बैठकर फ़ाइलें पलट रहा है. कीबोर्ड पर टाइप कर रहा है.
इंसान और बंदर में कई समानताएं होती हैं. ऐसा कहा जाता है और कई बार देखा भी जाता है. अगर आपने नहीं देखा है तो आप रेलवे ऑफिस के अंदर काम करते हुए एक लंगूर का वीडियो देख सकते हैं. वीडियो में लंगूर कंप्यूटर के सामने ऑफिस की कुर्सी पर बैठकर फ़ाइलें पलट रहा है, कीबोर्ड पर टाइप कर रहा है. लंगूर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @the_heavy_locopilot नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इस अकाउंट पर रेलवे से जुड़े वीडियोज़ शेयर किए जाते हैं. वीडियो को देखकर लग रहा है कि लंगूर इंसान की नकल करने की कोशिश कर रहा है. कीबोर्ड पर टप-टप टाइप कर रहा है. फिर फ़ाइलों को टुक-टुक देखता है. इसी बीच लंगूर को दिखता है कि लोग उसकी वीडियो बना रहे हैं, लेकिन वो किसी पर ध्यान नहीं देता है.
वीडियो पश्चिम बंगाल के बोलपुर शांतिनिकेतन रेलवे स्टेशन के दफ़्तर का बताया जा रहा है. इसे शेयर करते हुए लिखा गया,
"रेलवे सेवा में नई नियुक्ति."
वीडियो को अभी तक 1 करोड़ 30 लाख़ लोग देख चुके हैं. एक यूजर ने कॉमेंट करते हुए लिखा,
“लगता है कि रेलवे को इंसानों पर भरोसा नहीं रहा है.”
सबको डर लग रहा है कि कहीं AI से उनकी जॉब ना चली जाए. इसका जवाब देते हुए एक यूजर ने कॉमेंट किया,
“और हम सोच रहे थे कि AI हमारी नौकरियां छीन लेगा.”
प्रतीक नाम के एक यूजर ने लिखा,
“मेरे बंदे को अकेला छोड़ दो. वह सिर्फ टैक्स भरने की कोशिश कर रहा है.”
मुस्कान नाम की यूजर ने लिखते हुए बताया कि लंगूर क्या सोच रहा होगा,
“लंगूर- आज बिज़नेस तेरा भाई चलाएगा.”
आर्यन नाम के यूजर ने लंगूर को एक और काम दिया और लिखा,
“सर एक सुपरफास्ट ट्रेन का टिकट देना.”
एक यूजर ने अपने ऑफिस वालों के लिए लिखा,
“जब मैं सीरियस होकर काम करता हूं तो मेरे ऑफिस में हर कोई मुझे इसी तरह देखता है.”
ये भी पढ़ें: लंगूर जी चीलर हेर दो, उसने बच्चे को पुच्ची भी दे दी, आज मुस्काए नहीं तो ये वीडियो देखें!