The Lallantop
X
Advertisement
  • Home
  • News
  • viral video of kids twerking a...

बच्चों से 'अश्लील डांस' करवाने वाला 'कॉन्वेंट स्कूल' कहां का है?

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो की पूरी कहानी जान लीजिए.

Advertisement
Img The Lallantop
बच्चों के नाचने का यह वीडियो भारत का है ही नहीं.
pic
कुमार ऋषभ
10 सितंबर 2018 (Updated: 10 सितंबर 2018, 02:29 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में कुछ बच्चे जिनमें लड़के और लड़कियां दोनों हैं, स्कूल ड्रेस में नाचते दिख रहे हैं. यह नाचने का तरीका थोड़ा अलग दिख रहा है. लोग इस वीडियो को शेयर करते हुए इस पर सवाल खड़े कर रहे हैं. लोग कह रहे हैं कि इन स्कूलों में गलत संस्कार सिखाए जा रहे हैं. इस वीडियो के साथ में मेसेज चल रहा है-
कॉन्वेंट स्कुलो के कु-संस्कार
ये देखिए कॉन्वेंट स्कूलो मे क्या पढाया जाता है
(नोट- हमेशा की तरह मेसेज की भाषा से कोई छेड़छाड़ नहीं की है. जैसा आया था वैसा आपके सामने है. वर्तनी और ग्रामर की गलती पर ध्यान न दें.)
फेसबुक पर जमकर शेयर हो रहा है ये वीडियो.
फेसबुक पर जमकर शेयर हो रहा है ये वीडियो.

इस वीडियो को हमारे कई सारे रीडर्स ने हमें पड़ताल के लिए भेजा. विजय कुमार जगोता नाम के एक फेसबुक यूजर द्वारा अपलोड इस वीडियो को अब तक 2,500 से ज्यादा बार शेयर किया जा चुका है.
क्यूबा के इस वीडियो को भारत का बताकर जमकर शेयर किया जा रहा है.
क्यूबा के इस वीडियो को भारत का बताकर जमकर शेयर किया जा रहा है.

सच्चाई क्या है?
कॉन्वेंट स्कूल का मतलब होता है क्रिश्चियन संस्थाओं द्वारा चलाए जाने वाले स्कूल होते हैं. अब बात करते हैं इस वीडियो की. इस वीडियो के बारे में जब हमने सर्च किया तो पता चला कि यह वीडियो हमारे देश की नहीं क्यूबा की है. और वो भी दो साल पुरानी मतलब अप्रैल, 2016 का है. क्यूबा की राजधानी हवाना से 300 मील मतलब करीब 480 किलोंमीटर दूर के शहर कैमिगी के एक स्कूल में यह वीडियो बनाया गया था. वीडियो में दिख रहे डांस को ट्वर्किंग कहा जाता है जो हिप-हॉप डांस के एक टाइप बाउंसी में आता है.
डेली मेल की खबर का स्क्रीनशॉट.
डेली मेल की खबर का स्क्रीनशॉट.1/2

डेली मेल की खबर का स्क्रीनशॉट.2/2
डेली मेल की खबर का स्क्रीनशॉट.2/2

डेली मेल के मुताबिक
इन्हीं में से एक बच्चे के पिता जोर्ज लुइस पेरेज़ ने यह वीडियो अपलोड किया था. इसके बाद इस वीडियो पर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं आईं थीं. कुछ बच्चों के परिजनों ने इस पर स्कूल में आपत्ति दर्ज करवाई थी और कुछ परिजनों ने इसे आर्ट का एक टाइप मानकर प्रोत्साहन दिया था. हालांकि बाद में फेसबुक ने भी इस डांस की ऑरिजनल वीडियो को हटा दिया था. लेकिन दो साल बाद यह वीडियो भारत में फिर से वायरल होने लगा.
हमारी पड़ताल में यह वीडियो भारत का न होकर क्यूबा का निकला जिसे भारत का बताकर फेसबुक पर जमकर शेयर किया जा रहा है.
अगर आपके पास भी ऐसी कोई पोस्ट, फोटो, वीडियो या मैसेज है जिस पर आपको शक है तो आप उसे  lallantopmail@gmail.com,  फेसबुक पर हमारे वेरिफाइड पेज The Lallantop
 और हमारे वेरिफाइड ट्विटर हैंडल @TheLallantop
 पर भेज सकते हैं. हम उसकी पड़ताल कर सच्चाई पता करेंगे.


किसी अपराधी को मौत की सज़ा देने के बाद जज अपने पेन की निब क्यों तोड़ देते हैं!

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement