The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • kuwait bathroom slippers viral...

शो रूम में एक लाख की बिक रहीं 'हवाई चप्पलें', लोगों ने जो कहा, हंसी रोक नहीं पाएंगे!

Kuwait Bathroom Slippers: कुवैत के शो रूम में बिक रहीं चप्पलें वायरल हैं, जिनकी कीमत अगर भारतीय रुपयों के हिसाब से निकाली जाए, तो करीब एक लाख रुपये बैठती बताई जा रही है.

Advertisement
kuwait bathroom slippers viral video one lakh rupees post went viral
सोशल मीडिया पर लोग इसे 'हवाई चप्पल' बता रहे हैं. (Image: X)
pic
राजविक्रम
17 जुलाई 2024 (Published: 12:12 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

मम्मी लोग कहती हैं कि लड्डू ‘टेढ़े-मेढ़े’ कैसे भी हों, मीठे तो उतने ही होते हैं. हालांकि, मम्मियां चप्पल को लेकर खास कुछ नहीं कहतीं. चप्पल की बात उनके मुंह से सुनाई नहीं, बल्कि गलती करने पर मम्मी की उड़ती चप्पल सीधा हवा में दिखाई देती है. शायद इसलिए ही इन्हें ‘हवाई चप्पल’ कहते हैं. ये तो मजाक में ही लिखा है. इन चप्पलों को लोग अक्सर घरों में बाथरूम वगैरह में इस्तेमाल करते हैं. ऐसी ही चप्पलें हाल में सोशल मीडिया पर वायरल हैं. ये हमारी सस्ती चप्पल जैसी दिख तो रही है, पर इसकी कीमत बताई जा रही है, पूरे एक लाख रुपये. (Kuwait slippers viral video) 

कीमती चप्पल कौन सी है?

दरअसल हाल ही में एक X यूजर ने इस ‘नायाब’ चप्पल का वीडियो शेयर किया. साथ ही लिखा,

The latest fashion “Zanouba” at a price of 4500 riyals

नया ‘ज़नौबा’ फैशन जिसकी कीमत है 4500 रियाल. 

NDTV की खबर के मुताबिक, वायरल वीडियो कुवैत की एक दुकान का है. जिसमें ये चप्पलें मिल रही हैं. इनकी कीमत करीब 4500 रियाल या रुपयों में बदलें तो 1 लाख रुपये के आस-पास बताई जा रही है. माने क्या कुवैत की मम्मियां लाख रुपये की चप्पल से पिटाई करती हैं? खैर, इस वीडियो को कई यूजर्स ने शेयर किया. लोगों ने इनकी कीमत को लेकर भी काफी कुछ कहा. 

एक यूजर ने पोस्ट पर कॉमेंट किया,

Our hawai chappals. Sold for rs 50 on footpaths

हमारी हवाई चप्पल, जो फुटपाथ पर 50 रुपये की मिलती है. 

viral video ss
वायरल वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट किया

एक और यूजर भी इसे हमारी ‘हवाई चप्पल’ से जोड़ते नजर आए. वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि हम भारतीय ऐसी चप्पलों को टॉयलेट में पहनने के लिए इस्तेमाल करते हैं. 

ये भी पढ़ें: अंबानी की शादी में 'बॉम्ब ब्लास्ट' की बात की, मुंबई पुलिस को भनक लग गई, पता है फिर क्या हुआ?

एक यूजर ने इसे पूंजीवाद से जोड़कर लिखा कि इस समय हम अमीर लोगों को कुछ भी बेचने की कोशिश कर रहे हैं. वहीं एक दूसरे यूजर ने कहा कि हम जीवन भर 4500 रियाल की चप्पल पहनकर टॉयलेट जाते रहे हैं.

अब आप ही बताइये क्या इतनी कीमती ‘हवाई चप्पल’ आप पहनना चाहेंगे?

वीडियो: भुवन बाम का डीप फेक वीडियो फैलाने वालों की खैर नहीं, बात पुलिस तक पहुंच गई

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement