The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Vikash yadav gurpatwant singh ...

'पन्नू मामले में बलि का बकरा बना दिया... ' विकास यादव के वकीलों ने बड़ी साजिश वाली बात बताई

Vikash Yadav को पन्नू की हत्या की साजिश रचने के आरोप में अमेरिका ने मोस्ट वॉंटेड की लिस्ट में रखा है. इसको लेकर विकास के वकीलों का बयान सामने आया है.

Advertisement
Vikas yadav, Gurpatwant singh pannun, NIA
विकास यादव के वकीलों का बड़ा बयान (फाइल फोटो)
pic
नलिनी शर्मा
font-size
Small
Medium
Large
23 अक्तूबर 2024 (Updated: 23 अक्तूबर 2024, 11:38 IST)
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

पूर्व रॉ अधिकारी विकास यादव (Vikash Yadav) को अमेरिका ने मोस्ट वांटेड की लिस्ट में रखा है. अमेरिका ने विकास पर खालिस्तान समर्थक आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू की हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया है. अब इस मामले को लेकर विकास यादव के वकीलों आरके हांडू और आदित्य चौधरी ने बड़ा दावा किया है.

वकीलों के मुताबिक विकास यादव को बलि का बकरा बनाया जा रहा है. विकास के वकीलों ने इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू में बताया कि उनके खिलाफ लगाए गए आरोपों में कोई सच्चाई नहीं है. आरोपों को सुनकर विकास यादव खुद स्तब्ध रह गए थे. वकीलों के मुताबिक मीडिया रिपोर्ट्स के जरिए विकास यादव को इन आरोपों के बारे में पता चला. वकीलों ने दावा किया कि विकास यादव कभी देश से बाहर नहीं गए. उन्होंने कभी विदेश यात्रा नहीं की. उनके खिलाफ लगाए गए आरोपों में कोई सच्चाई नहीं है. यह भारत और भारतीय सरकार के खिलाफ एक साजिश है.

विकास यादव पर क्या आरोप लगा है?

दरअसल, अमेरिका के डिपार्टमेंट ऑफ जस्टिस (DoJ) ने 17 अक्टूबर को विकास यादव के खिलाफ पन्नू की हत्या की साजिश रचने के आरोप तय किए. ये आरोप तब तय किए गए, जब आरोप तय होने से दो दिन पहले एक भारतीय जांच टीम अमेरिका पहुंची थी. इससे पहले, ओरिजिनल चार्जशीट में विकास यादव का जिक्र CC-1 के तौर पर किया गया था. इस मामले में पिछले साल एक अन्य भारतीय निखिल गुप्ता को अमेरिका ने आरोपी बनाया था. निखिल गुप्ता को पिछले साल चेक रिपब्लिक में गिरफ्तार किया गया था. विकास यादव पर आरोप है कि उन्होंने भारत में रहकर निखिल गुप्ता से संपर्क किया. आरोप है कि विकास यादव ने निखिल गुप्ता से कहा कि पन्नू की हत्या के लिए वो किसी हिटमैन को हायर करें. 

panuu murder plot vikash yadav
विकास यादव को अमेरिका ने बनाया आरोपी

DoJ के मुताबिक, इस पूरे मामले के दौरान विकास यादव भारत सरकार के कैबिनेट सचिवालय में काम कर रहे थे. यह सचिवालय भारत की विदेशी इंटेलिजेंस सर्विस रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (RAW) का काम देखता है. विकास का नाम सामने आने के बाद अमेरिकी अटॉर्नी जनरल मेरिक बी गार्लैंड ने कहा था कि चाहे वो कोई भी व्यक्ति हो, सत्ता-प्रतिष्ठान के कितना भी करीब हो, अगर वो अमेरिकी नागरिकों को नुकसान पहुंचाना चाहता है तो हम उन्हें तितर-बितर कर देंगे और कड़ी से कड़ी सजा दिलाएंगे.

ये भी पढ़ें: क्या वाकई भारत विकास यादव को अमेरिका को सौंप देगा?

वहीं अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मैट मिलर ने कहा था कि भारतीय टीम ने इस बात की पुष्टि की है कि विकास यादव अब भारत सरकार के साथ काम नहीं करते हैं.

वीडियो: विकास यादव की गिरफ्तारी हुई, लॉरेंस बिश्नोई से कैसे जुड़ा नाम?

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement