पूर्णिया सीट से नामांकन के बाद रोते हुए लालू यादव पर क्या बोले पप्पू यादव?
बिहार की पूर्णिया लोकसभा सीट इस वक्त चर्चा में है. वजह हैं पप्पू यादव. महागठबंधन से टिकट नहीं मिलने के बाद पप्पू यादव ने इस सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नामांकन कर दिया है. इसके बाद अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए पप्पू यादव भावुक हो गए.
Advertisement
बिहार के पूर्णिया सीट से पप्पू यादव ने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नामांकन कर दिया है. महागठबंधन के सीट बंटवारे में यह सीट राजद को मिली है. राजद नेब इस सीट से बीमा भारती को प्रत्याशी बनाया है. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने पप्पू यादव से अपना नाम वापस लेने की अपील की है. लेकिन उन्होंने पीछे हटने से इंकार कर दिया है. इसी बीच नामांकन के बाद कार्यकर्ताओं को संबोधित करने का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें पप्पू यादव लोगों के सामने भाषण देते हुए रोने लगते हैं. इस दौरान पप्पू यादव ने लालू यादव पर जमकर निशाना साधा. पप्पू यादव ने क्या बोला जानने के लिए वीडियो देखें.