The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • video of jodhpur hospital atte...

मरीज का परिवार टोकता रह गया, अस्पताल वालों ने बिना डॉक्टर के यूट्यूब देख कर डाली ECG

घटना जोधपुर के पावटा सैटेलाइट हॉस्पिटल की है. वीडियो में ECG करने वाला शख्स खुद कह रहा है कि उसे ECG करने नहीं आता है. साथ ही, मना करने के बावजूद वो मरीज का ECG करता है.

Advertisement
jodhpur hospital ecg viral video
वायरल वीडियो की जांच जारी है. (फोटो: आजतक)
pic
शरत कुमार
font-size
Small
Medium
Large
4 नवंबर 2024 (Updated: 4 नवंबर 2024, 20:28 IST)
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

हॉस्पिटल में एक मरीज की ECG हो रही है. ECG करने वाला शख्स मोबाइल देख रहा है. यूट्यूब ट्यूटोरियल के जरिए वो ECG मशीन के इलेक्ट्रोड मरीज के सीने पर चिपका रहा है. क्यों? क्योंकि वो शख्स पहली बार किसी की ECG कर रहा है. मरीज कह रहा है, ‘नहीं पता है, तो क्यों ECG कर रहे हो?’ वीडियो बनाने वाला शख्स भी कहता है, ‘लैब टेक्नीशियन अभी तक नहीं आया है, तो आप क्यों ECG कर रहे हो?’ लेकिन वो शख्स मरीज की ECG करने में लगा हुआ है.

आजतक के शरत कुमार की रिपोर्ट के मुताबिक घटना जोधपुर के पावटा सैटेलाइट हॉस्पिटल की है. यहां दिवाली के एक दिन पहले एक मरीज एडमिट हुआ था. दिवाली के दिन डॉक्टर ड्यूटी पर नहीं आए, तो हॉस्पिटल के एक कर्मचारी ने यूट्यूब देखकर मरीज की ECG कर दी. मरीज और उसके साथ आए लोग बोलते रहे कि किसी डॉक्टर या कंपाउंडर को बुलाया जाए. 

वीडियो में मरीज के परिजन ये कहते हुए आपत्ति जता रहे हैं कि बिना जाने ECG करना मरीज की जान से खिलवाड़ है. लेकिन कर्मचारी यूट्यूब पर ECG का प्रोसीजर देखकर मरीज की ECG करता रहा. मरीज के परिजनों ने इस घटना के दो वीडियो बनाए हैं. 

ये भी पढ़ें- गुजरात में मोतियाबिंद का ऑपरेशन कराने हॉस्पिटल गए थे मरीज, BJP की सदस्यता दिला दी गई!

एक वीडियो में ECG कर रहा शख्स भी कह रहा है कि उसने कभी ECG नहीं की है. वो कहता है,

“मैंने कभी ECG नहीं की और न ही मैं लैब टेक्नीशियन हूं. लेकिन कोई है नहीं, तो क्या करें?”

ECG करने वाले शख्स कहता है कि जो प्वॉइंट लगाना था, वो उसने लगा दिया है, अब बाकी चीजें मशीन से होनी हैं.

वीडिया सामने आने के बाद इस मामले पर जोधपुर के संपूर्णानंद मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल बीएस जोधा ने बयान दिया है. उन्होंने बताया कि पावटा सैटेलाइट हॉस्पिटल में हुई घटना की जांच की जा रही है. जिम्मेदार लोगों के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा.

वीडियो: मुंबई: टाटा हॉस्पिटल के बाहर 'जय श्री राम' नहीं बोलने पर महिला के साथ क्या किया गया?

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement