बनारस में उड़ी 'भूत' की अफवाह, वीडियो देख बच्चे हो रहे बीमार!
'भूत' का वीडियो देख बच्चे डरकर बीमार हो गए हैं!
किसी की वाह (तारीफ) और अफवाह की सबसे खास बात यही है कि ये बिना छुए ही फैलती है. ऐसा फैलती है कि लोगों का दिमाग काम करना बंद कर देता है. वाह के साथ फायदा ये है कि इससे सिवाय पाने वाले के अलावा किसी का नुकसान नहीं होता और अफवाह के साथ ये दिक्कत है कि ये फैलाने वाले के अलावा बाकी सबको नुकसान पहुंचाती है. ऐसा ही कुछ बनारस (Varanasi) के लोगों के साथ हुआ है.
बीते कुछ दिनों से बनारस के लोग डरे हुए हैं. वजह हैं कुछ वीडियोज जो Varanasi Ghost Viral Video ने नाम से खूब चर्चा में हैं. इनमें लोगों को 'भूत' दिख रहा है. दावा किया जा रहा है कि बनारस में घरों की छतों पर भूत दिखाई दिया है. इसके एक नहीं बल्कि दो तीन वीडियो सामने आ चुके हैं. वीडियोज में एक सफेद साया कभी पार्क की चारदीवारी पर तो कभी पार्क के पंपिंग स्टेशन की छत पर टहलता नजर आ रहा है.
घटना भेलूपुर थाना इलाके में आने वाले बड़ी गैबी के वीडीए कॉलोनी की है. यहां के लोगों को कथित तौर पर छतों पर सफेद कपड़े पहने कोई शख्स टहलता दिखा है. स्थानीय निवासियों को भूत जैसा सफेद चोगा नजर आ रहा है.
वीडियो सामने आने के बाद कॉलोनी में रहने वाले लोगों में दहशत का माहौल है. बच्चे पार्क में जाने से भी डर रहे हैं और इतना ही नहीं, बच्चे खासे डर गए हैं. कुछ एक तो बीमार हो गए हैं. निवासियों ने बताया कि कुछ एक बच्चों ने इसे देखकर वीडियो बनाए और फिर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए. इसके बाद खबर पुलिस के पास गई. वहीं रिपोर्ट्स की मानें तो ये काम किसी शरारती तत्व का है जिसने लोगों को डराने के लिए ये काम किया है.
आजतक से जुड़े रोशन जायसवाल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, वायरल वीडियो को लेकर वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट के डीसीपी काशी आरएस गौतम ने बताया,
'यह घटना पूरी तरह से शरारत है. जांच में पता चला है कि कॉलोनी के पास बजरडीहा मोहल्ले के एक शख्स ने चादर ओढ़कर वीडियो बना लिया और उसे वायरल कर लिया. इस संबंध में कुछ लड़कों की पहचान हुई है. जल्द ही इस मामले में कार्रवाई की जाएगी.'
साथ ही डीसीपी ने लोगों से अपील की है कि वाराणसी में ऐसी कोई घटना नहीं हुई है. भूत होने की बात अफवाह है और ऐसे वायरल वीडियोज को फॉरवर्ड करने से बचें.
देखें वीडियो- क्या मोदी जी अपना बनारसी ऑफिस सोशल लिस्ट पर बेच रहे हैं?