The Lallantop
X
Advertisement
  • Home
  • News
  • vande bharat train passenger f...

वंदे भारत ट्रेन में मजा आ रहा था, फिर आया खाना, खाने में था दही, उसे देखकर सारा मजा खराब!

Vande Bharat Express में यात्रा कर रहे एक व्यक्ति को खाने में मिला फंगस वाला दही. तस्वीरें वायरल हुईं तो रेलवे ने जांच के आदेश दिए.

Advertisement
vande bharat passenger finds fungus in yoghurt shares viral photos railway reacts
वंदे भारत में यात्री को दिया गया है फंगस लगा दही. (तस्वीर-सोशल मीडिया X)
pic
सचेंद्र प्रताप सिंह
5 मार्च 2024 (Updated: 5 मार्च 2024, 22:06 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

ट्रेन में मिलने वाला खाना और उसकी क्वालिटी एक बार फिर मुद्दा बन गए हैं. वो भी वंदे भारत एक्सप्रेस का खाना. देहरादून से दिल्ली के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन में यात्रा करने वाले एक शख्स को खाने में दही भी दिया गया था जिसे देखकर वो सदमे में आ गया. उसने देखा कि खाने में जो दही दिया गया उसमें फंगस है.

इस यात्री का नाम है हर्षद टोपकर. उन्होंने खाने का वीडियो X पर पोस्ट किया और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को टैग करते हुए लिखा,

“आज एग्जीक्यूटिव क्लास में देहरादून से आनंद विहार तक वंदे भारत में यात्रा कर रहा हूं. परोसे गए दही में हरे रंग की परत है. जो संभवतः फंगस है. वंदे भारत सेवा से यह उम्मीद नहीं है.”

वीडियो के पोस्ट होने के बाद लोगों के कमेंट्स आने शुरू हो गए. कपिल नाम के यूजर ने रेलवे के खाने की ऐसी गुणवत्ता को शर्मनाक बताते हुए लिखा,

“फंगस-संक्रमित दही उपलब्ध कराने के लिए भारतीय रेलवे को शर्म आनी चाहिए. आप भाग्यशाली हैं कि आपने इसे खाने से पहले देख लिया है.”

एमएम नाम के यूजर ने रेलवे का खाना ना खाने की सलाह देते हुए लिखा,

“रेलवे का खाना खाना बंद करो. मैंने तो बंद कर दिया.”

मामले को तूल पकड़ता देख रेलवे सेवा ने अपने आधिकारिक X अकाउंट से हर्षद के ट्वीट पर रेस्पॉन्ड किया. कहा कि अपनी यात्रा का विवरण साझा करें ताकि वे मामले की जांच कर सके.

इसके बाद नॉर्दर्न रेलवे ने इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन यानी IRCTC के आधिकारिक अकाउंट को टैग करते हुए कहा कि इस मामले को देखे.

कोई नया मामला नहीं

ट्रेन में घटिया खाना मिलना कोई नई बात नहीं है. रेलवे के खाने को लेकर आए दिन कुछ न कुछ वायरल होता ही रहता है. कभी सब्जी में मरा कॉकरोज निकलता है तो कभी चावल में कोई कीड़ा. यहां तक कि ट्रेनों की पेंट्री में बड़े-बड़े चूहे आराम से टहलते दिख जाते हैं.

ये भी पढ़ें- पाकिस्तान की रेल में खाना बन रहा था, 'बर्निंग ट्रेन' बन गई, 62 लोगों की मौत

जनवरी में नई दिल्ली से वाराणसी तक वंदे भारत एक्सप्रेस से यात्रा कर रहे एक व्यक्ति ने आरोप लगाया था कि उसे बासी खाना दिया गया था. फरवरी 2024 में भी एक यात्री ने वंदे भारत ट्रेन में मिलने वाले खाने में मरा कॉकरोच मिलने का आरोप लगाया था. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. तब भी IRCTC को X पर माफी मांगनी पड़ी थी.

वीडियो: वंदे भारत एक्सप्रेस के खाने की रेट लिस्ट आ गई है

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement