The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • uttar pradesh muzaffarnagar Mu...

यूपी: हिंदू दोस्त को हॉस्टल में बुलाया, स्कूल ने मुस्लिम स्टूडेंट्स को सस्पेंड कर दिया!

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में कथित तौर पर एक मुस्लिम छात्र को हिंदू दोस्त से मिलने के चलते निष्कासित कर दिया गया. हालांकि, स्कूल मैनेजमेंट का कहना है कि छात्र बाहरी लड़कों को बुलाता था, इसलिए उसको बर्खास्त किया गया है.

Advertisement
uttar pradesh muzaffarnagar Muslim student hindu friend
मुस्लिम छात्र को कथित तौर पर हिंदू दोस्त से मिलने के चलते निष्कासित कर दिया गया. (फोटो: इंडिया टुडे)
pic
आनंद कुमार
30 मई 2024 (Published: 13:41 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में कथित तौर पर एक मुस्लिम छात्र को हिंदू दोस्त से मिलने के चलते निष्कासित करने का मामला सामने आया है. मुनव्वर नाम के एक छात्र ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो डालकर स्कूल प्रशासन पर ये आरोप लगाया है. हालांकि,, स्कूल मैनेजमेंट का कहना है कि छात्र बाहरी लड़कों को बुलाता था, इसलिए उसको बर्खास्त किया गया है.

मुनव्वर मुजफ्फरनगर के रतनपुर के सठेड़ी गांव का रहने वाला है. और पास के ही फुलत गांव के विजन इंटरनेशनल एकेडमी में आठवीं का छात्र है. वह स्कूल में बने हॉस्टल में ही रहता था. कुछ दिन पहले उसका एक दोस्त संदीप हॉस्टल आया था. स्कूल के गार्ड ने उसे एंट्री देकर छात्र से मिलवा दिया. इसकी भनक लगने पर स्कूल प्रबंधन ने मामले की जांच कराई. जिसमें मुनव्वर के साथ उसके दोस्त से भी पूछताछ की गई. आरोप है कि दोस्त का नाम संदीप सुनकर स्कूल प्रशासन के तेवर बदल गए. स्कूल के वार्डन ने गैर मुस्लिमों से दोस्ती रखने और उन्हें स्कूल में बुलाने पर उसे कड़ी फटकार लगाई. और फिर उसे स्कूल से बर्खास्त कर दिया गया.

सोशल मीडिया पर डाले गए वीडियो में मुनव्वर ने कहा, 

मैंने 15 से 20 मिनट हाथ जोड़कर उनसे माफी मांगी कि मुफ्ती साहब मुझसे गलती हो गई और आइंदा यह बंदा यहां पर नहीं आएगा तो इन्होंने यह कहा कि यह कौन है तो मैंने कहा कि मेरा दोस्त और मेरा भाई है तो कहने लगे क्या नाम है इन भाई का तो मैंने कहा संदीप तो कहने लगे कि यह गैर-मुस्लिम आपके दोस्त कैसे हो सकते हैं ?

वहीं इस मामले में स्कूल के प्रिंसिपल अब्दुल अजीम वाहिद दुर्रानी का कहना है कि छात्र ने बिना अनुमति कुछ लोगों को हॉस्टल बुलाया था. लगातार वार्निंग के बावजूद छात्र के व्यवहार में सुधार नहीं आ रहा था. हास्टल मिलने पहुंचे व्यक्ति को छात्र ने अपना भाई बताया था, लेकिन जांच में उसका नाम संदीप निकला. छात्र ने झूठ बोलकर बाहरी व्यक्ति को हॉस्टल में एंट्री दिलाई.

ये भी पढ़ें - असम में बांग्लादेश के मुसलमानों के सामने अब CM हिमंत बिस्वा सरमा ने क्या शर्त रख दी?

मुनव्वर के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही जिले का शिक्षा और पुलिस महकमा हरकत में आया. और पुलिस ने स्कूल पहुंच कर मामले में पड़ताल शुरू कर दी है. वहीं शिक्षा विभाग ने मामले की जांच खतौली खंड शिक्षा अधिकारी को दे दी है. और साथ ही स्कूल प्रबंधन को एक नोटिस जारी कर मामले की जानकारी मांगी है.

मुजफ्फरनगर के बेसिक शिक्षा अधिकारी शुभम शुक्ला ने बताया,  

खंड शिक्षा अधिकारी खतौली को जांच का आदेश दिया गया है. वह सभी पहलुओं की जांच करेंगे और हॉस्टल अगर चल रहा है तो किसकी परमिशन से चल रहा है उसकी भी जांच की जाएगी.

उन्होंने आगे बताया कि पीड़ित छात्र से उनकी बात नहीं हुई है. लेकिन स्कूल  मैनेजमेंट से बात हुई है. और वे फिर से बच्चे का एडमिशन लेने के लिए तैयार हैं.

वीडियो: मुजफ्फरनगर: मुस्लिम बच्चे की पिटाई वाला स्कूल सील, अब ये बड़ा एक्शन होने वाला है

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement