The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • uttar pradesh jalaun gang rape...

यूपी के जालैन में नर्स से 'गैंगरेप', प्राइवेट पार्ट में 'मिर्च पाउडर' डालने का भी आरोप

जालौन के एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (PHC) में काम करने वाली नर्स ने चार युवकों पर गैंगरेप करने का आरोप लगाया है. पीड़िता को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.

Advertisement
uttar pradesh jalaun gang rape with nurse staff police probing the case
यूपी के जालौन में एक नर्स के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है. (तस्वीर:आजतक)
pic
शुभम सिंह
28 नवंबर 2024 (Updated: 28 नवंबर 2024, 24:10 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

यूपी के जालौन में एक नर्स के साथ कथित गैंगरेप का मामला सामने आया है. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (PHC) पर काम करने वाली नर्स ने चार युवकों पर गैंगरेप करने का आरोप लगाया है. महिला का दावा है कि विरोध करने पर युवकों ने उसके साथ मारपीट भी की और उसके प्राइवेट पार्ट में मिर्च का पाउडर भर दिया. पीड़िता को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. 

बाइक सवार युवकों ने किया गैंगरेप

जालैन के PHC बाबई में काम करने वाली स्टाफ नर्स 28 नवंबर की सुबह स्कूटी से काम पर जा रही थी. उसका दावा है कि जैसे ही वो चुर्खी थाना क्षेत्र के सोकरखेड़ा के पास पहुंची, तभी 4 बाइक सवार लोगों ने उसे स्कूटी से गिरा दिया. इसके बाद उसे खींचकर झाड़ियो में ले गए. वहां उसके साथ जमकर मारपीट की गई और कथित तौर पर उसका गैंगरेप किया गया. 

महिला का आरोप है कि इसके बाद युवकों ने उसके प्राइवेट पार्ट में लाल मिर्च भर दी. पीड़िता को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां से उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. महिला ने एक आरोपी की पहचान की है.

यह भी पढ़े:ISKCON ने चिन्मय कृष्ण दास से किया किनारा, इतनी चर्चा में कब से और कैसे आए?

पुलिस ने क्या कहा?

आजतक के मोहम्मद आलिम सिद्दीकी की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस मामले को अलग ऐंगल से भी देख रही है. चुर्खी थाना के अपर पुलिस अधीक्षक जालौन प्रदीप कुमार वर्मा ने कहा, “पीड़िता के एक व्यक्ति से अवैध संबंध हैं जिसके परिजनों ने महिला के साथ मारपीट की है.” उन्होंने आगे कहा, “सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष चुर्खी मौके पर पहुंचे और पीड़िता को मेडिकल कॉलेज में रिफर किया गया. पीड़िता ने गंभीर आरोप लगाए हैं."

पुलिस ने बताया कि पीड़िता से तहरीर मिलने के बाद इस मामले की गहनतापूर्वक जांच की जा रही है.

वीडियो: दुनियादारी: म्यांमार के पीएम को ही गिरफ्तार करेगी ICC, रोहिंग्या मुस्लिम के क़त्ल के आरोप

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement