The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Uttar Pradesh Hardoi bolero bu...

उत्तर प्रदेश के हरदोई में बस और बोलेरो की टक्कर में पांच लोगों की मौत

Uttar Pradesh के हरदोई में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है. जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई. और चार लोग घायल हुए हैं. ये सभी लोग बोलेरो में सवार होकर एक शादी समारोह से लौट रहे थे.

Advertisement
uttar pradesh hardoi road accident bus bolero clash
उत्तर प्रदेश के हरदोई में सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हुई है. ( इंडिया टुडे)
pic
आनंद कुमार
25 नवंबर 2024 (Updated: 25 नवंबर 2024, 12:51 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

उत्तर प्रदेश(Uttar Pradesh) के हरदोई (Hardoi road accident) में एक सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत और 4 लोगों के घायल होने की खबर है. बताया जा रहा है कि सभी लोग बोलेरो में सवार होकर एक शादी समारोह से लौट रहे थे. तभी बोलेरो की एक बस से टक्कर हो गई. मरने वालों में 4 महिला और एक पुरुष शामिल हैं

आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, हरदोई के मल्लावां कोतवाली क्षेत्र के कटरा बिल्हौर हाईवे पर यह हादसा हुआ. सुबह के करीब 3 बजे कानपुर से आ रही तेज रफ्तार बोलेरो ने गोराई चौराहे पर खड़े बस को टक्कर मार दी. यह टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए. और घटनास्थल पर ही बोलेरो सवार पांच लोगों की मौत हो गई.

हादसे की सूचना बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को स्थानीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. जहां से डॉक्टर ने चारों की गंभीर हालत देखते हुए लखनऊ मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया. अपर पुलिस अधीक्षक हरदोई नृपेंद्र कुमा्र ने बताया कि शवों को कब्जे में लेकर घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. और मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना का संज्ञान लिया है. और प्रशासन को घायलों की तत्काल इलाज की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही जिले के आला अधिकारियों को मौके पर पहुंचने का भी आदेश दिया है. 

इससे पहले 10 नवंबर को उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में एक भीषण सड़क हादसा हुआ था. जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई थी. इनमें 3 महिला और 2 पुरुष शामिल थे. ये हादसा यमुना एक्सप्रेसवे पर हुआ था. यहां एक वैगन आर कार बंद पड़े एक ट्रक से टकरा गई. हादसे में जान गंवाने वाले पांचों लोग एक परिवार के ही थे.  

ग्रेटर नोएडा थाने के ADCP अशोक कुमार ने बताया कि नोएडा से परी चौक की तरफ जा रही एक वैगन आर कार ने ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी. इसमें कार सवार की मौके पर ही मौत हो गई. बाकी चार लोगों को इलाज के लिए तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

वीडियो: संभल की जामा मस्जिद का सर्वे करने गई टीम पर पथराव, एसपी ने क्या कहा?

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement