The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Ustad zakir hussain dies at th...

उस्ताद जाकिर हुसैन को कई बड़ी हस्तियों ने दी श्रद्धांजली, अक्षय कुमार बोले- 'संगीत विरासत के लिए एक खजाना...'

Ustad Zakir Hussain के निधन के बाद बाद सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजली देने वालों का तांता लगा है. बॉलीवुड स्टार Akshay Kumar और Anupam Kher समेत कई बड़ी हस्तियों ने 'तबले के जादूगर' को श्रद्धांजली अर्पित की है. अक्षय कुमार ने उन्हें देश की संगीत विरासत का खजाना बताया.

Advertisement
zakir hussain, ustad zakir hussain death, Zakir hussain tribute
उस्ताद जाकिर खान का 73 साल की उम्र में निधन (फाइल फोटो)
pic
रविराज भारद्वाज
16 दिसंबर 2024 (Updated: 16 दिसंबर 2024, 09:46 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

‘तबला के जादूगर’ उस्ताद जाकिर हुसैन (Ustad Zakir Hussain) का 73 साल की उम्र में निधन हो गया. उन्होंने अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को स्थित एक हॉस्पिटल में अंतिम सांस ली. उनका निधन इडियोपैथिक पल्मोनरी फाइब्रोसिस की वजह से हुआ. परिवारवालों की तरफ से 16 दिसंबर की सुबह उनके निधन की पुष्टि की गई. मशहूर तबला वादक को अक्षय कुमार और अनुपम खेर समेत कई बड़ी हस्तियों ने श्रद्धांजली अर्पित की है.

बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार ने उन्हें देश की संगीत विरासत का खजाना बताया. अक्षय कुमार ने X पोस्ट किया,

“उस्ताद ज़ाकिर हुसैन साहब के दुखद निधन के बारे में जानकर बहुत दुख हुआ. वे वास्तव में हमारे देश की संगीत विरासत के लिए एक खजाना थे. ओम शांति.”
 

वहीं, अनुपम खेर ने अपने दोस्त को याद करते हुए लिखा,

“दिल ना जाने कब तक उदास रहने वाला है. आवाज़ ना जाने कब तक खामोश रहने वाली है. अलविदा मेरे दोस्त. इस दुनिया से गए हो. यादों में सदियों तक रहने वाले हो. तुम भी… तुम्हारा हुनर भी… और तुम्हारी दिल की गहराइयों तक छू जाने वाली बच्चों जैसी मुस्कुराहट भी.”

ये भी पढ़ें: तबला वादक उस्ताद जाकिर हुसैन का निधन, अमेरिका में ली अंतिम सांस

बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख ने लिखा,

“जाकिर हुसैन साहब की अपूरणीय क्षति भारत और ग्लोबल म्यूजिक कम्युनिटी के लिए एक बड़ा झटका है. सर, आपका संगीत एक गिफ्ट था, एक ऐसा खजाना जो आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करता रहेगा. आपकी विरासत जीवित रहेगी. महान जाकिर हुसैन साहब के परिवार और प्रियजनों के प्रति संवेदना.”

फिल्म डायरेक्टर हंसल मेहता ने लिखा,

“उस्ताद ज़ाकिर हुसैन का कुछ घंटे पहले निधन हो गया. अलविदा उस्ताद जी. वो व्यक्ति जिन्होंने तबले को आकर्षक बनाया. जिसने इस संगत वाद्य को अलग पहचान दिलाई वो चले गए. उनके परिवार, प्रशंसकों और दुनियाभर के उनके छात्रों के प्रति गहरी संवेदना.”

बॉलीवुड एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर ने इंस्टा पोस्ट में लिखा,

“उनकी लय हमारे दिलों में हमेशा गूंजती रहेगी.”

उस्ताद जाकिर हुसैन (Zakir Hussain) को करीब दो हफ्ते पहले अमेरिका के सैन फ्रैंसिस्को के एक अस्पताल में उन्हें एडमिट किया गया था. बताया गया कि उस्ताद  जाकिर हुसैन का ब्लड प्रेशर ठीक नहीं चल रहा था. हालत ज्यादा खराब होने पर 15 दिसंबर की सुबह उन्हें अस्पताल के ICU में एडमिट किया गया था.  उस्ताद जाकिर हुसैन के पिता अल्लाह रक्खा भी जाने माने तबला वादक थे. उस्ताद जाकिर हुसैन ने अपने पूरे करियर के दौरान पांच ग्रैमी अवार्ड जीते. उन्हें 1988 में पद्म श्री, 2002 में पद्म भूषण और 2023 में पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया था.

वीडियो: संदीप भैया ने एस्पिरेंट्स, मनोज बाजपेयी-जाकिर भावुक पेरेंट्स पर क्या कहा?

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement