अमेरिका के मैडिसन स्कूल में मास शूटिंग, गोली चलाने वाले समेत 3 की मौत
Madison Police के मुताबिक स्कूल की ही एक स्टूडेंट ने Hand Gun से फायर किया. क्रिसमस के हफ्ते भर पहले हुई इस घटना में शूटर समेत 3 लोगों की जान गई है. जबकि 6 और घायल हैं.
16 दिसंबर, सोमवार को अमेरिका के Madison (Winconsin) स्थित एक स्कूल में सायरन बजा और इंटरकॉम पर आवाज़ आई, 'लॉकडाउन, ये कोई ड्रिल नहीं है.' इसके बाद स्कूल के टीचर्स ने बच्चों को बाहर निकालना शुरू किया. स्कूल के इंटरकॉम पर सुनाई देने वाली इस आवाज़ की वजह थी, स्कूल में चली गोली. पुलिस के मुताबिक स्कूल की ही एक स्टूडेंट ने हैंड गन से फायर किया. जिसमें 2 लोगों की जान चली गई. मरने वाले दोनों स्कूल के ही एक टीचर और स्टूडेंट हैं. वहीं गोली चलाने वाली स्टूडेंट ने खुद को ही घायल कर लिया था, जिससे उसकी मौत हो गई.
क्रिसमस के हफ्ते भर पहले हुई इस घटना में शूटर समेत 3 लोगों की जान गई है. जबकि 6 और घायल हैं. फिलहाल उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनका इलाज जारी है. न्यू यॉर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार 6 में से 2 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. मैडिसन की पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बताया है कि 17 दिसंबर को दोपहर के 12:15 पर पुलिस एक प्रेस कांफ्रेंस करेगी. इस प्रेस कांफ्रेंस में स्कूल में हुई शूटिंग से जुड़ी सारी अपडेट मीडिया को दी जाएगी.
इस मास शूटिंग के बाद Wisconsin के सीनेटर रॉन जॉनसन ने सोशल मीडिया पर लिखा
"लाइफ क्रिस्चियन स्कूल में हुई शूटिंग की घटना के मामले में मेरी सहानुभूति और प्रार्थना पीड़ितों के साथ है. मैंने लगातार हालात पर नज़र बना कर रखी है."
अमेरिका से आई इस शूटिंग की खबर के बीच एक बार फिर से गन कल्चर पर सवाल खड़े हो रहे हैं. अमेरिका का 'गन कल्चर'. सीधा अनुवाद: बंदूक की संस्कृति. संस्कृति इसलिए कि बंदूक, समाज और देश की राजनीतिक बहसों में बहुत गहरे जुड़ी हुई है. अमेरिकी संविधान का दूसरा संशोधन नागरिकों को हथियार रखने के अधिकार की गारंटी देता है. बंदूक से आप बोतल फोड़ सकते हैं. शादियों में चला सकते हैं. ‘शौकिया’ शिकार कर सकते हैं. ये सब हो या न हो, हत्याएं तो यक़ीनन की जा सकती हैं.
कई लोग बंदूक को हिफ़ाजत, ज़ुल्म के खिलाफ सुरक्षा और व्यक्तिगत स्वतंत्रता के प्रतीक के तौर पर देखते हैं. कुछ के लिए बंदूकें इकट्ठा करना और चलाना एक मनोरंजन है. इसके साथ, शिकार तो एक लोकप्रिय शगल है ही. लेकिन दूसरी तरफ़, डकैती जैसे गैर-कानूनी कामों के लिए भी बंदूकों का जमकर इस्तेमाल होता है. मास शूटिंग की घटनाएं भी आम हो गई हैं. हजारों लोगों की जान जाती है. अमेरिका में जितने लोग आतंकवादी घटनाओं में मरते हैं, उससे कहीं ज़्यादा ‘गन कल्चर’ के कारण मारे जाते हैं. छिटपुट होती हैं, तो ज़्यादा चर्चा नहीं होती. बड़ी होती हैं, तो कुछ दिन चर्चा होती है, जैसा कि हालिया स्कूल में शूटिंग के बाद हुआ है. पर कुछ दिन बाद सब पहले की तरह ही चलने लगता है.
वीडियो: दुनियादारी: ट्रंप के कुर्सी संभालने से पहले बड़ी जासूसी साज़िश, अनजान ड्रोन कहां से आए?