The Lallantop
X
Advertisement
  • Home
  • News
  • us canada border car blast nia...

अमेरिका-कनाडा बॉर्डर पर गाड़ी में ब्लास्ट, 2 लोगों की मौत, आतंकी एंगल पर क्या पता चला?

ये कार ब्लास्ट रेनबो ब्रिज के अमेरिकी हिस्से पर हुआ. ये ब्रिज नियाग्रा नदी पर दोनों देशों को जोड़ता है.

Advertisement
two dead in car explosion at us canada border rainbow bridge niagara falls authorities rules out terrorism angle
घटना के बाद ब्रिज को बंद कर दिया गया (फोटो- X)
pic
ज्योति जोशी
23 नवंबर 2023 (Published: 09:29 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

US-कनाडा बॉर्डर पर 22 नवंबर को एक तेज रफ्तार कार में अचानक ब्लास्ट (US-Canada Border Blast) हो गया. घटना में दो लोगों की मौत हुई है. एक अमेरिकी मीडिया संस्थान में खबर छपी कि ये हादसा नहीं बल्कि आतंकी हमला है. हालांकि, अमेरिकी प्रशासन ने इस दावे को खारिज किया है. घटना किस वजह हुई, इसको लेकर भी कोई ठोस जानकारी अब तक सामने नहीं आई है.

घटना रेनबो ब्रिज के अमेरिकी हिस्से पर हुई. ये ब्रिज नियाग्रा नदी पर दोनों देशों को जोड़ता है. एक तरफ न्यू यॉर्क पड़ता है और दूसरी तरफ ओन्टारियो. अमेरिकी सरकार ने सिक्योरिटी कैमरा वीडियो जारी किए हैं, जिसमें दिख रहा है कि तेज रफ्तार गाड़ी अमेरिकी सीमा शुल्क और सीमा सुरक्षा क्षेत्र में किसी चीज से टकराकर हवा में उछली. आगे जाकर वो बूथ से टकराई और उसमें आग लग गई. गाड़ी में सवार दोनों लोगों की मौत हो गई.

घटना के तुरंत बाद एहतियात के तौर पर कनाडा और अमेरिका के बीच सभी चार बॉर्डर क्रॉसिंग्स को बंद कर दिया गया. रेनबो ब्रिज, पीस ब्रिज, लेविस्टन-क्वीनस्टन ब्रिज और व्हर्लपूल ब्रिज. बाकी अंतर्राष्ट्रीय क्रॉसिंग्स हाई अर्लट पर खुली रहीं.

अमेरिकी मीडिया संस्थान फॉक्स न्यूज ने पुलिस सूत्रों के हवाले से खबर चलाई कि ये धमाका आतंकी हमले की कोशिश है. मामले पर न्यूयॉर्क की गवर्नर कैथी होचुल ने बताया कि कार दुर्घटना और विस्फोट में आतंकवाद का कोई संकेत नहीं मिले हैं. वो बोलीं,

इस समय हम जो जानते हैं उसके आधार पर, दुर्घटना में आतंकवादी गतिविधि का कोई संकेत नहीं है.

कैथी होचुल ने बताया कि राज्य पुलिस और FBI का संयुक्त आतंकवाद कार्य बल राज्य में एंट्री के सभी पॉइंट्स पर निगरानी रख रहे हैं. इधर, कनाडा के सार्वजनिक सुरक्षा मंत्री डोमिनिक लेब्लांक ने कहा कि बॉर्डर पर इस तरह की हिंसक स्थिति दोनों देशों के लिए चिंता का विषय है.

ये भी पढ़ें- भारत ने कनाडाई नागरिकों के लिए ई-वीजा सर्विस फिर शुरू की, कनाडा ने क्या कहा?

दुर्घटना के आसपास की परिस्थितियां संदिग्ध बनी हुई हैं. अब तक ये साफ नहीं हुआ है कि घटना एक्सीडेंट थी या जानबूझकर की गई थी. 

वीडियो: अमेरिका और ब्रिटेन ने कनाडा पर भारत से क्या कह दिया? लोगों को चुभ जाएगा

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement