यूपी: फतेहपुर में 'DM की गाय' के लिए लगाई डॉक्टरों की फौज, वो बोलीं- मेरे पास गाय ही नहीं
लेटर में लिखा था कि डीएम महोदया की गाय का इलाज करना है. इसके अलावा एक डॉक्टर की ड्यूटी इसलिए लगाई गई कि वो डीएम को उनकी गाय के बारे में हर रोज सुबह शाम जानकारी दे. यही नहीं, अगर कोई डॉक्टर गाय को देखने नहीं जा पा रहा है, तो उसके लिए भी अलग डॉक्टर की व्यवस्था की गई.
Advertisement
Comment Section
Article HTML
वीडियो: यूपी: गोंडा में डीएम से तंग आकर 16 हेल्थ सेंटर अधीक्षकों ने ये चुभने वाली बात लिखकर इस्तीफा दे दिया