The Lallantop
X
Advertisement
  • Home
  • News
  • UP Police replies to Blinkit b...

दूध-खीर के बिजनेस में UP पुलिस की एंट्री, हल्ला मच गया है!

UP पुलिस बोली- "बस आपका आशीर्वाद चाहिए, 5 स्टार रेटिंग नहीं."

Advertisement
UP Police replies to Blinkit billboard Ad post Kashmir
ट्विटर पर वायल पोस्ट. (फोटो- ट्विटर)
pic
प्रशांत सिंह
6 जनवरी 2023 (Updated: 6 जनवरी 2023, 21:07 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

सनी देओल की एक मूवी है. मां तुझे सलाम. इस मूवी में सनी पाजी एक डायलॉग मारते हैं. 'दूध मांगोगे तो खीर देंगे, कश्मीर मांगोगे तो चीर देंगे'. इसी डायलॉग पर Zomato और Blinkit ने बिलबोर्ड चीरने शुरू कर दिए. वो भी अपने ऐड से. सोशल मीडिया पर जब ये वायरल हुआ तो यूपी पुलिस (UP Police) ने भी मौका देख चौका मार दिया.

यूपी पुलिस ने एक फोटो ट्वीट कर लिखा, “पलक झपकते ही हम आपकी ओर आ जाएंगे. जब भी कोई आपात स्थिति हो, मदद लेने के लिए UP 112 डायल करें. हम केवल आपका आशीर्वाद चाहते हैं और बदले में कोई भी 5 स्टार रेटिंग नहीं.”

इसके साथ ही यूपी पुलिस ने एक फोटो भी ट्वीट की जिसमें यूपी 112 की वैन के साथ लिखा हुआ है,

“मदद मांगोगे, UP 112 पीआरवी भेजेंगे.”

दरअसल, ऑनलाइन शॉपिंग ऐप Blinkit ने अपने ट्विटर अकाउंट से 4 जनवरी के दिन एक ट्वीट किया था. ट्वीट के कैप्शन में लिखा था “नया साल, नया बिलबोर्ड”. इस कैप्शन के साथ एक फोटो भी ट्वीट की गई थी. फोटो में लिखा था,

“दूध मांगोगे, दूध देंगे”.

इस पोस्ट पर कई तरह के कॉमेंट्स और रिएक्शन आए. सुपर्ना लाहिरी नाम की एक यूजर ने ट्वीट कर अपना दुख जाहिर कर दिया. उन्होंने लिखा,

“दूध की डिलीवरी नहीं हो पाई है, मेरी सुबह की चाय अभी बाकी है.”

आर्यन नाम के एक यूजर ने एक फोटो ट्वीट कर अपनी पढ़ाई के दिनों की समस्या बता ड़ाली. उन्होंने लिखा,

“फिजिक्स मांगोगे, लॉजिक देंगे. केमिस्ट्री मांगोगे, एक्सेप्शन देंगे.”

ब्लिंकिट के इस पोस्ट पर फूड डिलीवरी ऐप ज़ोमाटो ने भी रिप्लाई किया. ज़ोमाटो ने “न्यू कोलैब” के कैप्शन के साथ एक फोटो ट्वीट कर लिखा,

“खीर मांगोगे, खीर देंगे.”

इस ट्रेंड पर आम आदमी पार्टी ने भी ट्वीट किया. पार्टी की तरफ से फोटो ट्वीट कर लिखा गया,

“दूध, खीर या मांगो टी, सबमें लगा दिया GST.”

आम आदमी पार्टी के इस ट्वीट का बीजेपी के प्रवक्ता तजिंदर बग्गा ने जवाब देते हुए लिखा, 

“पानी मांगोगे, शराब देंगे. जेल के अंदर फ्री मांगोगे, मसाज देंगे.    

ट्विटर पर इस पोस्ट की फोटो को लोग कई तरह से एडिट करके डाल रहे हैं. आप जाकर खुद देख सकते हैं.

ऋषभ पंत का जहां इलाज चल रहा है, वहां पहुंच उर्वशी रौतेला ने कौन सी तस्वीर शेयर कर दी

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement