UP के कानपुर में महिला की हत्या, घर में निर्वस्त्र खून से लथपथ मिली, यौन उत्पीड़न का भी आरोप
पीड़िता की बेटी ने अपनी मां का यौन उत्पीड़न होने का डर जाहिर किया. उसने बताया कि उसकी मां की आंख पर चोट का निशान था. उनके पैरों और गर्दन पर भी चोटें आई थीं. पुलिस ने पीड़िता का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही एक आरोपी को हिरासत में भी लिया है.

महिला अपने पति की मौत के बाद घर में गर्ल्स हॉस्टल चलाया करती थी. (फोटो क्रेडिट - प्रतीकात्माक तस्वीर)
वीडियो: '40-40 मिनट फोन पर बात', कानपुर स्टूडेंट मर्डर में क्या नए अपडेट्स?