UP: 16 व्यापारियों का 20 Kg सोना, करोड़ों कैश लेकर सर्राफा कारीगर गायब, CCTV में क्या दिखा?
उत्तर प्रदेश के कानपुर का ये सर्राफा कारीगर मूल रूप से महाराष्ट्र का रहने वाला है. पूरा परिवार अब गायब है, पुलिस को CCTV मिला है जिससे काफी कुछ बातें साफ़ हो गई हैं.
कानपुर में एक सर्राफा कारीगर ने व्यापारियों को बड़ी चपत लगा दी है. आरोप है कि ये कारीगर 15 से 20 किलो सोना लेकर भाग गया है. ये सोना शहर के करीब 16 व्यापारियों का है. इन्होंने ये सोना कारीगर को गलाने के लिए दिया था. सोना दिए जाने के बाद जब कई दिनों तक कारीगर का कारखाना बंद रहा, तो व्यापारी पुलिस के पास पहुंचे. अब पुलिस को एक सीसीटीवी फुटेज मिला है जिससे काफी कुछ पता चलता है. क्या है इस फुटेज में? आपको बताते हैं.
कैसे पता लगा आरोपी फरार है?आजतक से जुड़े सिमर चावला की रिपोर्ट के मुताबिक ये मामला कानपुर के बेकनगंज सर्राफा मार्केट का है. मंगलवार, 5 दिसंबर को सर्राफा एसोसिएशन के कुछ पदाधिकारी और व्यापारी जॉइंट कमिश्नर ऑफ पुलिस (JCP) (अपराध एवं मुख्यालय) से मिलने पहुंचे और उन्हें पूरा मामला बताया. तुरंत FIR लिखकर JCP ने जांच के लिए SIT का गठन किया. कानपुर महानगर सर्राफा एसोसिएशन के अध्यक्ष पंकज अरोरा ने बताया कि बिरहाना रोड पर नील वाली गली में रहने वाले संपत राव लवाटे का गोल्ड टेस्टिंग, सोना गलाने का कारखाना है. उसका साला महेश मस्के और उसकी पत्नी संध्या लवाटे भी इस काम में उसका हाथ बटाते हैं.
ये भी पढ़ें:-ड्यूटी खत्म... ट्रेन छोड़ चले गए ड्राइवर, रेल इतिहास में ये न सुना होगा!
पंकज ने आगे बताया,
30 साल का भरोसा तार-तार कर दिया'संपत राव लवाटे ने 10 से 15 दिनों में व्यापारियों का 15 से 20 किलो सोना लिया है. इसके साथ ही 1.5 करोड़ रुपए कैश भी लिया और फिर फर्म बंद करके भाग निकला. कई दिनों से दुकान बंद होने पर व्यापारियों को संदेह होने पर संपत, महेश और उसकी पत्नी संध्या को कॉल की, तो फोन भी स्विच ऑफ मिला.'
कुछ अन्य व्यापारियों ने बताया कि संपत राव लवाटे 30 साल से बाजार में सोना गलाने और टेस्टिंग का काम कर रहा था. पूरे बाजार को उसपर विश्वास था. लेकिन, जब व्यापारी आंख बंद करके लाखों रुपए का सोना उसे देने लगे, तो उसने धोखा दे दिया.
JCP नीलाब्जा चौधरी ने बताया कि आरोपी संपत राव लवाटे को पकड़ने के लिए तत्काल प्रभाव से SIT का गठन कर दिया गया है. इसके साथ ही FIR भी दर्ज की गई है. इतना ही नहीं दिल्ली, मुंबई समेत अन्य एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशनों पर उसकी फोटो भी साझा की जा रही है. वो जल्द ही अरेस्ट होगा.
ये भी पढ़ें:- पुलिसवालों ने व्यापारी को किडनैप कर मांगे पैसे, फिल्मी स्टाइल में हुआ खुलासा!
Video में क्या-क्या दिखा?कानपुर पुलिस ने जब जांच शुरू की तो उसके हाथ एक सीसीटीवी फुटेज लगा. ये कारीगर संपत राव लवाटे का अपनी दुकान से सोना ले जाते समय का फुटेज बताया जा रहा है. इसमें आरोपी कथित तौर पर रात के समय दुकान से सोने के साथ स्कूटी से फरार होते हुए दिख रहा है. बताया जाता है कि इस रात के बाद से उसका कारखाना बंद है.
वीडियो: '40-40 मिनट फोन पर बात', कानपुर स्टूडेंट मर्डर में क्या नए अपडेट्स?