The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • union minister told loksabha 5...

नक्सल इलाकों में केवल बीमारियों से 577 CAPF कर्मियों की मौत हो गई

2019 से CRPF के 297, BSF के 108, CISF के 76, ITBP के 74 और SSB के 22 जवानों की मौत हुई है.

Advertisement
union minister told loksabha 577 capf personnel died heart attack illness in naxal areas
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने लोकसभा में पेश किया आंकड़ा (सांकेतिक फोटो- आजतक)
pic
ज्योति जोशी
7 अगस्त 2024 (Updated: 7 अगस्त 2024, 12:57 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

नक्सल इलाकों में तैनात केंद्रीय सशस्त्र पुलिस कार्मिक (CAPF) के कर्मियों को लेकर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने एक बड़ी जानकारी साझा की है (Naxal Areas CAPF Loksabha). उन्होंने 6 अगस्त को लोकसभा में बताया कि पिछले पांच सालों में नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में दिल का दौरा और बीमारियों की वजह से CAPF के 577 कर्मियों की मौत हुई है.

नित्यानंद राय ने लोकसभा को लिखित जवाब में बताया कि 2019 से CRPF (Central Reserve Police Force) के 297, BSF (Border Security Force) के 108, CISF (Central Industrial Security Force) के 76, ITBP (Indo-Tibetan Border Police) के 74 और SSB (Sashastra Seema Bal) के 22 जवानों की मौत हुई है. उन्होंने इसके लिए सालाना डेटा भी जारी किया है-

सालCRPFBSFCISFITBPSSB
20194522881
2020632125156
2021732214173
2022622115155
2023542214197

नित्यानंद राय ने कहा कि 2010 के बाद से LWE (Left Wing Extremism) हिंसा की घटनाओं में 73 फीसदी की कमी आई है. बोले,

नागरिकों और सुरक्षा बलों की मौतें 2010 से 2023 तक अब तक के उच्चतम स्तर से 86 फीसदी कम हो गई हैं. पिछले साल की तुलना में इस साल वामपंथी उग्रवाद से जुड़ी घटनाओं में 32 फीसदी की भारी कमी आई है और इसके परिणामस्वरूप नागरिकों और सुरक्षा बल के कर्मियों की मौतों में 17 फीसदी की कमी आई है.

नित्यानंद राय के मुताबिक, LWE हिंसा का भौगोलिक प्रसार भी काफी हद तक सीमित हो गया है. 2013 में 10 राज्यों के 126 जिलों में वामपंथी उग्रवाद से प्रभावित जिले घटकर 2024 में नौ राज्यों के केवल 38 जिले रह गए हैं. वामपंथी उग्रवाद से संबंधित हिंसा की रिपोर्ट करने वाले पुलिस स्टेशनों की संख्या भी काफी कम हो गई है. बोले,

वामपंथी उग्रवाद से संबंधित हिंसा की रिपोर्ट करने वाले पुलिस स्टेशनों की संख्या 2010 में 465 पुलिस स्टेशनों से घटकर 2023 में 171 पुलिस स्टेशनों पर आ गई है. जून तक 89 पुलिस स्टेशनों से ही वामपंथी हिंसा की सूचना मिली थी.

ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र-छत्तीसगढ़ सीमा पर 12 'नक्सलियों' को मार गिराने का दावा, मृतकों में महिलाएं भी शामिल

बता दें, CRPF देश का सबसे बड़ा केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल है जिसमें 3,30,851 कर्मी शामिल हैं. इसके बाद BSF में 2,65,808, CISF में 1,86,924, ITBP में 98,858 कर्मी और SSB में 97,774 कर्मचारी हैं.

वीडियो: सोशल लिस्ट: पीएम मोदी के मंगलसूत्र और अर्बन नक्सल वाले बयान पर, पाकिस्तानी पत्रकार हामिद मीर का ब्लंडर

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement