The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Union Minister Jitin Prasad In...

केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद सड़क हादसे में घायल हुए, काफिले की गाड़ियां आपस में टकराईं

Jitin Prasad पीलीभीत के दौरे पर हैं. इसी दौरान वो दुर्घटना का शिकार हो गए.

Advertisement
Jitin Prasad (Photo-Aajtak)
जितिन प्रसाद (फोटो-आजतक)
pic
निहारिका यादव
20 जुलाई 2024 (Updated: 20 जुलाई 2024, 19:12 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

केंद्रीय राज्य मंत्री जितिन प्रसाद एक सड़क हादसे में घायल हो गए. वो अपने संसदीय क्षेत्र यूपी के पीलीभीत के दौरे पर थे. इस दौरान मंत्री की गाड़ी काफिले में चल रही एक दूसरी गाड़ी से टकरा गई. हालांकि, हादसे में किसी को भी ज्यादा चोटें नहीं आई हैं. हादसे के बाद केंद्रीय मंत्री क्षतिग्रस्त गाड़ी को छोड़कर दूसरी गाड़ी में बैठकर कार्यक्रम के लिए रवाना हो गए. 

रिपोर्ट्स के मुताबिक, घटना मझोला-विज्टी रोड स्थित बहरूआ गांव में हुई. जितिन प्रसाद शनिवार 20 जुलाई को संसदीय क्षेत्र के दौरे पर पीलीभीत पहुंचे थे. वह अपने काफिले के साथ मझोला से बहरूआ गांव जा रहे थे. इस दौरान काफिले की एक गाड़ी ने अचानक ब्रेक लगा दिया जिससे आगे-पीछे की गाड़ियां आपस में टकरा गईं. इस घटना में जितिन प्रसाद की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई. इसमें जितिन प्रसाद समेत उनके निजी सचिव घायल हो गए. जितिन प्रसाद के सर में मामूली चोट आई है. हादसे में सभी सुरक्षित हैं. 

ये भी पढ़ें - UPSC चेयरमैन मनोज सोनी ने कार्यकाल पूरा होने से 5 साल पहले नौकरी क्यों छोड़ दी?

जितिन प्रसाद के साथ गाड़ी में पीलीभीत जिला अध्यक्ष संजीव प्रताप सिंह भी मौजूद थे. उन्होंने खबर की पुष्टि करते हुए कहा, 

‘मैं खुद जितिन प्रसाद के साथ गाड़ी में मौजूद था जब उनकी गाड़ी दूसरी गाड़ी से टकराई, जितिन प्रसाद जी के सर में हल्की सी चोट आई है. चिंता जैसी कोई भी बात नहीं है.’

हादसे के बाद स्थानीय पुलिस ने भी इस बात की पुष्टि की है कि जितिन प्रसाद पूरी तरह से ठीक है.  और घटना के बाद वो अपने आगे के कार्यक्रम के लिए रवाना हो गए हैं. पीलीभीत के दौरे पर आए जितिन प्रसाद, उन गांवों का निरिक्षण करने वाले हैं, जो कि बाढ़ की चपेट में आ गए हैं. हादसे से पहले जितिन प्रसाद बाढ़ग्रस्त इलाकों की समस्याएं जानने के लिए जनसंपर्क में व्यस्त थे. 

 

वीडियो: रांची में मुख्यमंत्री आवास के बाहर पुलिस ने पुलिस को ही पीटा!

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement